Move to Jagran APP

चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन के नेताओं ने बांटी मिठाईयां

By Edited By: Published: Mon, 25 Aug 2014 08:34 PM (IST)Updated: Mon, 25 Aug 2014 08:34 PM (IST)
चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन के नेताओं ने बांटी मिठाईयां

जेएनएन, मुंगेर : बिहार विधानसभा के दस सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद राजद, जदयू और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद चौक पर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दी और मिठाईयां बांटी। जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, जदयू प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार, राजद के मीडिया प्रभारी आदर्श कुमार राजा आदि ने कहा कि बिहार की जनता ने सांप्रदायिक शक्तियों को करारा जवाब दे दिया है। सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए हुए महागठबंधन का प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा। वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. शहजाद, प्रवक्ता मनोज कुमार अरुण ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो गया कि बिहार की जनता धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है। मौके पर राजद उपाध्यक्ष युगल किशोर राय, प्रवेज चांद, संजय सिंह मुन्ना, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रवक्ता मंटू शर्मा, जदयू नेता राजीवन नयन, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गुड्डू राईन, राजद नेता सुबोध तांती, शिशिर कुमार लालू आदि उपस्थित थे। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा गठबंधन की करारी हार से स्पष्ट हो गया कि बिहार में संप्रदायवाद पर समाजवाद भारी पड़ गया। वहीं, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शर्फुउद्दीन राइन ने कहा कि आगामी आम चुनाव में महगठबंधन को इससे भी बड़ी सफलता मिलेगी।

loksabha election banner

तारापुर : बिहार विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में महागठबंधन की सफलता पर राजद जिला महासचिव मंटू यादव ने कहा कि चुनाव में जनता ने संकेत दे दिया है कि नमो का जादू चलने वाला नहीं है। पिछड़ों एवं गरीबों को अच्छे दिन की समझ हो चुकी है। लोजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा की गठबंधन की ताकत को उपचुनाव के परिणामों के आधार पर नहीं आका जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि भाजपा एवं सहयोगी दलों को आम चुनाव में भारी सफलता मिलेगी। नमो का जादू अभी वर्षो तक बरकरार रहेगा। जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है। भाजपा चुनाव में हुई कमजोरियों की समीक्षा करेगी तथा दूर करने का प्रयास भी करेगी। भजपा नेता शभुशरण चौधरी, लोजपा नेता चंद्रशेखर चौधरी, राजद नेता सदरूउज्म्मा, काग्रेस के निरंजन कुमार झा, पप्पू यादव आदि ने भी चुनाव परिणाम पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।

असरगंज : बिहार विधानसभा के दस सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के बाद तारापुर विधायक नीता चौधरी, काग्रेस के पूर्व प्रत्याशी संजय यादव, जिला राजद उपाध्यक्ष विजय पंजियारा, युवा राजद के प्रदेश सचिव चंदन पूर्वे, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकिशोर यादव, अधिवक्ता संजय यादव, मनीष यादव, सौरभ आदि ने मिठाईयां बांटी।

गंगटा मोड़ : राजद नेता पंकज यादव, जदयू नेता राजेन्द्र मंडल, मनोज हिमाशु, मनोज कुमार रघु, दीपक बिंद, पंकज मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, गोरेलाल मंडल, बलराम ठाकुर, सुजीत मुन्ना, शत्रुघ्न यादव, रवीन्द्र बिंद, वंदना कुशवाहा, विभाष सिंह, कुंदन सिंह, राजेश सिंह, काग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इनामुल हक सहित अन्य ने उपचुनाव में दस सीट में महागठबंधन को छह सीट मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी सहित लालू प्रसाद, नीतीश कुमार व अशोक चौधरी को बधाई दिया है। वहीं दूसरी ओर रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, लोजपा नेता चंडी निषाद, शकर सिंह, राणा सिंह, भाजपा नेता उदयानंद चौधरी, मुन्ना साह, रजनीश झा, शत्रुघ्न केशरी, गोपाल केशरी, शिवप्रकाश, शभू केशरी सहित अन्य ने भाजपा गठबंधन की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गठबंधन के शीर्ष नेताओं सहित पार्टी के जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.