Move to Jagran APP

नप चुनाव को अब तक 41 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे

मधुबनी। नगर निकाय आम चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को 21 अभ्यर्थियों ने मधुबनी नगर प

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 10:48 PM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:43 AM (IST)
नप चुनाव को अब तक 41 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
नप चुनाव को अब तक 41 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे

मधुबनी। नगर निकाय आम चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को 21 अभ्यर्थियों ने मधुबनी नगर परिषद चुनाव के लिए नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इसी के साथ नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन सोमवार को नामांकन दाखिल करने को लेकर होड़ मची रही। सोमवार को जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, उनमें वार्ड नंबर-01 से ताहिर अंसारी एवं जमालुद्दीन, वार्ड नंबर-02 से रेनु देवी एवं सुनीता देवी, वार्ड नंबर-05 से पूनम देवी, वार्ड नंबर-10 से रजनी देवी, वार्ड नंबर-11 से शैरूल खातून, वार्ड नंबर-12 से मुसर्रत प्रवीण, वार्ड नंबर-17 से रजा इश्तियाक एवं रिजवान हसन, वार्ड नंबर-18 से राजू कुमार राज, वार्ड नंबर-19 से अमित कुमार सुमन, वार्ड नंबर-22 से शबनम आरा, वार्ड नंबर-23 से साहीन खातून एवं बीबी कुलसुम, वार्ड नंबर-25 से शबाना प्रवीण, वार्ड नंबर-27 से जगतारणी देवी, वार्ड नंबर-28 मोहम्मद अवुहमजा अंसारी एवं खालिद अनवर (वर्तमान मुख्य पार्षद), वार्ड नंबर-29 अंजू देवी तथा वार्ड नंबर-30 से रीता देवी शामिल हैं। जबकि शनिवार को जिन अभ्यर्थियों ने नगर परिषद, मधुबनी के चुनाव को ले नामजदगी का पर्चा दाखिल किया उनमें वार्ड नंबर-10 से रेहाना खातून, वार्ड नंबर-12 से सुनीता देवी, वार्ड नंबर- 19 से पंकज कुमार झा, वार्ड नंबर-20 से राजेश कुमार तथा वार्ड नंबर-22 से नरगिस बानो शामिल हैँ। यहां उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने के लिए अब महज तीन दिन ही शेष बचे हैं, बावजूद इसके नगर परिषद, मधुबनी के कई वार्डों से अब तक नामांकन का खाता नहीं खुल पाया है। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित है। नगर परिषद के 30 वार्डों में से अब तक नौ वार्डों से तो एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है। जिन वार्डों से अब तक नामांकन का खाता नहीं खुला है, उसमें वार्ड नंबर- 3, 4, 8, 14, 15, 16, 21, 24 एवं 26 शामिल है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को वार्ड नंबर-01 से नागिन्दर साह, वार्ड नंबर-06 से पूरन राम, वार्ड नंबर-20 से यदुवीर ठाकुर, वार्ड नंबर-23 से नरुलुलाह, वार्ड नंबर-29 से हालिमा खातून एवं वार्ड नंबर-30 से रिजवाना खातून ने नामांकन दाखिल किया था। जबकि नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को नगर परिषद, मधुबनी के वार्ड नंबर-01 से अरूण कुमार, वार्ड नंबर-09 से ¨पकी देवी, वार्ड नंबर-11 से रौशन खातून, वार्ड नंबर-12 से आइशा खातून, वार्ड नंबर-20 से उमेश प्रसाद तथा वार्ड नंबर-29 से शहनबाज परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया था । जबकि नामांकन के पहले दिन बुधवार को नगर परिषद मधुबनी के वार्ड नंबर-6 से पूनम कुमारी, वार्ड नंबर-7 से सुरेन्द्र मंडल तथा वार्ड नंबर-13 से मेनका साह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। इधर नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नामांकन स्थलों के आसपास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। वहीं नामांकन के दौरान की गतिविधियों को सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरे में भी कैद किया जा रहा है। नामांकन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिके¨डग की भी व्यवस्था की गई है। वहीं नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।

loksabha election banner

---------

नामांकन प्रक्रिया जारी :

शहरी निकाय चुनाव के तहत जिले में कुल 71 वार्डों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। 30 वार्ड वाले मधुबनी नगर परिषद समेत 16 वार्ड वाले नगर पंचायत झंझारपुर, 14 वार्ड वाले नगर पंचायत जयनगर तथा 11 वार्ड वाले नगर पंचायत घोघरडीहा के चुनाव के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी है यह चुनाव नए आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराया जा रहा है। जिस कारण कई वार्ड जहां आरक्षण के दायरे से बाहर हो गया है वहीं कई वार्ड अनारक्षित से आरक्षित हो गया है। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा। इस चुनाव में मतदाताओं को नापसंदगी अर्थात नोटा का विकल्प नहीं दिया गया है। नगर परिषद, मधुबनी के मुख्य पार्षद का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि जिले के तीनों नगर पंचायतों झंझारपुर, जयनगर एवं घोघरडीहा के मुख्य पार्षद के पद को अनारक्षित रखा गया है। मधुबनी नगर परिषद चुनाव के लिए सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा रहा है।

----------

किस वार्ड के लिए कहां दाखिल कर सकते हैं नामांकन :

नगर परिषद वार्ड संख्या-01 से 10 तक के लिए नाम निर्देशन पत्र सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर अविनाश कुमार ¨सह के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। यहां टेबल नं.-01 पर वार्ड नं.-01 से 05 तक तथा टेबल नंबर-02 पर वार्ड नं.-06 से 10 तक के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। जबकि सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय के समक्ष वार्ड नंबर-11 से 20 तक के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। यहां भी टेबल नं.-01 पर वार्ड नं.-11 से 15 तक तथा टेबल नंबर-02 पर वार्ड नं.-16 से 20 तक के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं सदर एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, पंडौल विभु विवेक के समक्ष वार्ड नंबर-21 से 30 तक के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। यहां टेबल नं.-01 पर वार्ड नं.-21 से 25 तक तथा टेबल नंबर-02 पर वार्ड नं.-26 से 30 तक के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उक्त तीनों कार्यालयों में हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।

--------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.