Move to Jagran APP

जल, स्वच्छता व नारी सशक्तीकरण को पदयात्रा

जासं, मधुबनी : बापू की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी से 10 फरवरी तक घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जग

By Edited By: Published: Sun, 01 Feb 2015 01:04 AM (IST)Updated: Sun, 01 Feb 2015 02:55 AM (IST)
जल, स्वच्छता व नारी सशक्तीकरण को पदयात्रा

जासं, मधुबनी : बापू की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी से 10 फरवरी तक घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जगतपुर ,मधुबनी द्वारा जल, स्वच्छता , स्वास्थ्य जागरुकता एवं महिला सशक्तीकरण के लिए महिला अधिकार जागरुक पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

loksabha election banner

30 जनवरी 2015 को पदयात्री संघ मुख्यालय जगतपुर से चलकर ग्राम पंचायतराज धर्मडीहा में जगतारन सरिया पूर्व सरपंच के दरवाजे पर बैठक का आयोजन किया । उसके बाद पदयात्री सैनी लकसेना स्थित पब्लिक विद्यालय पर सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया।

आज शनिवार को पदयात्राी सैनी पंचायत के ग्राम हसनपुर में सलहा खातून के दरवाजे पर संगोष्ठी का आयोजन किया उसके बाद पदयात्री ग्राम अमौजा में सुरेन्द्र पासवान के दरवाजे पर सभा कर लोगों को जागरूक किया।

इस पदयात्रा के माघ्यम से गांवों में जल, स्वच्छता, सफाई एवं महिला सशक्तीकरण सह महिला अधिकार पर चर्चाएं की जाती है ।

पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उपरोक्त विषय के बारे में अपने अपने विचार रखने व वर्तमान की स्थिति को देखते हुए आने वाले कल के बारे में सोचन, समझने व समस्या के समाधन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाना है ।

इसमें संघ के पूर्व अघ्यक्ष जितेन्द्र कुमार संघ के समन्वक रेणु सिंह, चन्द्ररेखा देवी , विमल कुमार सिंह , हीरा देवी , श्रीदेव ठाकुर ,मनटुन साह ,रामभरास साह उपेन्द्र कुमार मल्लिक एवं महीपाल सिंह आदि ने भाग लिया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.