Move to Jagran APP

असामाजिक तत्वों परं नजर

By Edited By: Published: Tue, 23 Sep 2014 02:51 AM (IST)Updated: Mon, 22 Sep 2014 07:27 PM (IST)
असामाजिक तत्वों परं नजर

जेएनएन, मधुबनी : दुर्गा पूजा एवं बकरीद पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई।

loksabha election banner

मधवापुर संस के मुताबिक, मधवापुर थाना परिसर में बीडीओ शिवशकर राय की अध्यक्षता में गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ शाति समिति की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ श्री राय ने कहा कि हिन्दू भाईयों का महान पर्व दुर्गा पूजा एवं मुस्लिम भाईयों का पर्व बकरीद आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शाति समिति की यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। दुर्गा पूजा में मेले के आयोजन के मद्देनजर सभी का जागरूक होना आवश्यक है। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई वाद-विवाद हो इसके लिए सभी को सक्रिय होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरहाल में पूजा एवं मेला को शातिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने में स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी जबावदेही बनती है। मेले के दौरान आपत्तिाजनक अथवा असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखनी होगी। जगह जगह पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख उदयशकर प्रसाद ने पूजा के दौरान शराब दुकानें बंद करने का प्रस्ताव रखा। रात्रि दस बजे के बाद ध्वनि विस्तार यंत्र बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। बैठक में दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष रंगबहादुर सिंह, प्रखंड प्रमुख उदयशकर प्रसाद, फूल सिंह, ललन सिंह, भागीरथ झा, नीलाबर मिश्र, श्यामनंदन मिश्र, राजेश साह, प्रो. मोदरिफ नदाफ, जीवनाथ मिश्र, मो. कलाम, मो. शफिक, मो. मुस्तुफा, रामबाबू साह, कृष्ण कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

वहीं दुर्गा पूजा व बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एसडीएम राजेश मीणा व डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने मधवापुर थाना पहुंचकर विधि व्यवस्था की जायजा लिया। थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये।

एसडीएम ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, मेले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखते हुए शातिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद डीएसपी ने कुर्की पंजी, वारंटी पंजी, फरारी पंजी, प्राथमिकी पंजी कर्मियों की उपस्थिति पंजी सहित कई पंजियों का निरीक्षण कर लंबित काडों का त्वरित निष्पादन करने, पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात करने, आपत्तिाजनक व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने एवं पर्व शातिपूर्ण संपन्न कराने का निर्देश थानाध्यक्ष रंगबहादुर सिंह को दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख उदयशंकर प्रसाद, एसआई सतेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

हरलाखी संस के मुताबिक,

हरलाखी थाना व खिरहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी एवं रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में दुर्गापूजा व बकरीद पर्व को लेकर शाति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से परस्पर सहयोग किये जाने की बात कहीं गई। साथ ही आपस में सद्भाव की भावना रखते हुए प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने की अपील भी की गई। मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी रुपेंद्र कुमार झा, अंचलाधिकारी उमेंश नारायण पर्वत, एएसआई संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, मनोहर राम, भरत यादव, मुखिया श्री नारायण दास, पूर्व मुखिया बलराम यादव, पैक्स अध्यक्ष सुदिष्ट नारायण झा, परनंदू शुकल, भोला अंसारी, मो. नईम व मो. जहीर समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बिस्फी संस के मुताबिक, बिस्फी थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ श्री राय ने कहा कि सामाजिक वातावरण को विकसित कर ही समाज में सद्भावना कायम की जा सकती है। थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने कहा कि अब तक थाना क्षेत्र से नौ समिति द्वारा दुर्गा पूजा की अनुमति ली गई है। थाना क्षेत्र में पूजा को देखते हुए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैठक में जिप सदस्य शीला देवी, इन्द्रकला देवी, मो. शकील, शालीग्राम यादव, दिनेश भगत, राजदेव राय, गंगानाथ झा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.