Move to Jagran APP

कृषि मेला में किसानों ने की जमकर खरीदारी

संवाद सूत्र, (पुरैनी) मधेपुरा : प्रखंड अन्तर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव में बसंत पंचमी के मौके

By Edited By: Published: Thu, 29 Jan 2015 12:59 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jan 2015 12:59 AM (IST)
कृषि मेला में किसानों  ने की जमकर खरीदारी

संवाद सूत्र, (पुरैनी) मधेपुरा : प्रखंड अन्तर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव में बसंत पंचमी के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान विकास मेला में किसानों की भीड़ लगी रही। कृषि मेला में कई जिले के कृषि संयत्र विक्रेता, नर्सरी, खाद-बीज, कीटनाशक दवा, स्टील उद्योग, स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण पखवाड़ा आदि के अलावा कृषि प्रदर्शनी स्टाल सहित कुल 36 स्टाल लगाए गए थे। मेले में उक्त सामानों की खरीदारी हेतु प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों से आए किसानों की भीड़ लगी रही। मेले में मुख्य रूप से मेसर्स अभय ट्रैक्टर, केएनएन सत्यम ट्रैक्टर, जॉन डीजे ट्रैकटर, मधेपुरा, मेसर्स अश्वनी स्टील, चन्द्रकला स्टील सिंहेश्वर, कोसी ऑटो मोबाईल, किसान खाद बीज भंडार, दहलान डिस्ट्रीब्यूटर्स, उदाकिशुनगंज, ओम इंटरप्राइजेज दरभंगा, श्री राम इंटर प्राइजेज, यूनाईटेड ट्रेडर्स, मां तारा डीजल, आंचल इंटरप्राइजेज सहरसा, न्यू कृषि केन्द्र चौसा, ग्रो-मोर नर्सरी पूर्णिया आदि सहित कई अन्य के द्वारा लगाए गए स्टॉल से किसानों द्वारा पंप सेट, चारा मशीन, ट्रैक्टर, गटोर, छिड़काव मशीन, स्प्रिंगलर मशीन, कुदाल, हल-फुल, इमारती लकड़ी के पौधे, खाद-बीज, कीटनाशक दवा आदि की अनुदानित दरों पर जमकर खरीदारी की गई। विभागीय लापरवाही की वजह से स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उक्त जिला स्तरीय मेला में एक भी कृषि संयत्र, खाद बीज, स्टील सामान के विक्रेताओं द्वारा स्टाल लगाने की अनुमति ससमय नहीं दिये जाने से जहां प्रखंड क्षेत्र के विक्रेताओं में काफी मायूसी देखी गई। वहीं मेला में पहुंचे एक भी कृषि संयत्र विक्रेताओं द्वारा खुर्पी, कचिया, दबिया एवं पटवन पाइप उपलब्ध नहीं कराये जाने से किसानों के बीच काफी निराशा देखी गई। मेला में लगाए गये प्रदर्शनीय स्टाल में प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के प्रखंड के किसानों द्वारा उन्नत नस्ल के फल-फुल, सब्जी, तेलहन, दलहन एवं विभिन्न प्रकार के फसलों का नमूना जमा कराया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.