Move to Jagran APP

सरकारी कार्यालय में चल रही दलाली संस्कृति : पप्पू

संवाद सूत्र(कुमारखंड) मधेपुरा : जिले के कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम माझी

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 01:09 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 03:34 AM (IST)
सरकारी कार्यालय में चल रही दलाली संस्कृति : पप्पू

संवाद सूत्र(कुमारखंड) मधेपुरा : जिले के कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम माझी के समक्ष सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों का काला चिट्ठा खोला। उन्होंने कहा कि अगर आपको पुन: मुख्यमंत्री बनना है तो सर्वप्रथम अधिकारियों को ठीक करना होगा। जनता त्रस्त है। अधिकारी गरीबों के शोषण में कोई कसर नहीं बाकी छोड़ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों पर दलालों का कब्जा है। आखिरकार गरीब क्या करें। मुख्यमंत्री मंगलवार को आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत के लिए कुमारखंड पहुंचे थे। इस अवसर पर सासद ने प्रखंड सहित सरकारी कार्यालय से दलाली समाप्त करने की माग की। सांसद ने क्षेत्र विकास के लिए के लिए मिथिला विकास प्राधिकरण बनाने की माग रखी। उन्होंने कहा कि हमेशा कोसी क्षेत्र ने सबको दिया ही है। फिर भी क्षेत्र की लोगों की उपेक्षा हुई है। क्षेत्र में विद्युत की समस्या है। फिलहाल 10 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। वहीं यूरिया की कालाबाजारी पर भी उन्होंने कृषि मंत्री का ध्यान उत्कृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यूरिया का रैक लगवाया जाय तथा कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुरलीगंज को अनुमंडल का दर्जा देने एवं कुमारखंड, बनमखी, रुपौली, सोनवर्षा, त्रिवेणीगंज में एक-एक प्रखंड बनाने की मांग की। साथ ही सड़क संख्या 18 का पक्कीकरण करवाने के अलावा प्रखंड में पॉलिटेकनिक कॉलेज तथा महिला कालेज खुलवाने की बात रखी। उनके मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड व अनुमंडल की बात तो रिपोर्ट आने के बाद होगी। लेकिन अन्य मांगों को वे पूरा करेंगे। मौके पर विधायक रमेश ऋषिदेव ने टेंगराहा में पुल बनाने की माग रखी।

prime article banner

----------------

आत्मसमर्पण विद्यालय को स्वीकृति की आस

आत्मसमर्पण कराकर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर वर्ष 1989 में भोकराहा गाव में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक एसएम कुरैसी के नेतृत्व में हथियार के साथ करीब 136 डकैतों ने आत्मसमर्पण किया था। तत्काल सभा में आत्मसमर्पणकारियों के बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रारंभिक विद्यालय की स्थापना की गई थी। आत्मसमर्पणकारियों को विशेष व्यवस्था देने के लिए राज्य में पहली बार आत्मसमर्पण मध्य विद्यालय को स्वीकृति प्रदान की है। आत्मसर्मपणकारी विद्यालय का संचालन तबसे अभी तक वित्तरहित शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में वर्ग एक से वर्ग आठ तक के कुल 638 छात्रों की शिक्षा वित्तरहित 16 शिक्षकों के भरोसे दिया जा रहा है। जबकि आत्मसमर्पण मध्य विद्यालय के सभी छात्रों को सरकारी मध्याह्न भोजन, पुस्तक, छात्रवृति, पोशाक राशि आदि मुहैया कराया जा रहा है।

-------------------

मागों को लेकर पहुंचे विभिन्न संगठन

मुख्यमंत्री के सभा में अपने अपने मांगों को लेकर साखिकी स्वयं सेवक,बालदीदी वर्ग स्वयं सेविका, पंचायत के टोला सेवक, रसोईया, पंचायत रोजगार सेवक, होमगार्ड सेवक संघ तथा भूपेन्द्र ग्राम रानीपट्टी को प्रखंड बनाने की मागों को लेकर लोग पहुंचे थे। इसके साथ-साथ भोकराहा सहित अन्य गाव के आत्म समर्पणकारियों की भीड़ भी अपनी मागों को लेकर आशान्वित बैठे थे। मौके पर आत्मसमर्पण विद्यालय के शिक्षकों की टोली वित्तरहित जीवन समाप्त करने की प्रत्याशा में थे।

---------------------

महागठबंधन के नेताओं का था जमावड़ा

सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र के कुमारखंड,शकरपुर और सिंहेश्वर प्रखंड के जदयू राजद काग्रेस और युवाशक्ति के नेताओं का जमावड़ा लगा था। पहली बार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सभी दल के नेता,कार्यकर्ता और समर्थक एक साथ मुख्यमंत्री के साथ मंच के साथ-साथ सभा में भाग लिया। राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार,केबी क्रान्ति यादव,पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार,प्रखंड प्रमुख आमना खातून, डोमी पासवान, रमेश कुमार रमण,सुधीर सरदार,विजय चन्द्र झा, मुजादि आलम, संजय उर्फ पप्पू यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष देवरिता देवी, हरेराम यादव, मुखिया विनोद मंडल, प्रो.प्रमोद यादव, विष्णु कुमार फौजी, मुखिया अनमोल यादव, तेतरी देवी, संजय उर्फ गाधी, नूर आलम, नीरज ऋषिदेव, राजद के प्रो.वेद प्रकाश, पूर्व मुखिया अशोक मेहता, राजद जिला महा सचिव देवेन्द्र यादव, किशोर यादव,अशोक कुमार, मुखिया कैलाश साह, मुंदेव सरदर, बुच्चों सरदार, छेदी यादव,उप प्रमुख पार्वती देवी,पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, उमाशकर चौधरी, भूपेन्द्र यादव,पूर्व सरपंच उपेन्द्र यादव, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,विनोद यादव, सुशील कुमार, कामोज मिश्र, बीडी सरदार, नरेश साह, तेज नारायण मेहता, राजीव, विनोद, रतन कुमार, जिला जदयू के प्रो.गुलहशन, तौसीफ आलम, इरशाद आलम आदि मौजूद थे। इसके अलावा कुमारखंड व शकरपुर के आत्मसमर्पणकारी भी पहुंचे थे। जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा व पुलिस अधीक्षक एनके भारती ने आत्मसमर्पण कारियों के बैठने की व्यवस्था किया था। स्थानीय आत्मसमर्पण कारी सरदर, बुच्चो सरदार, मुंदेव सरदार, परमानन्द सरदार, बहादुर सरदार, दिनेश सरदार, भुमेश्वर सरदार,सियाराम सरदार, जनार्दन सरदार, रामधारी यादव,राज कुमार, मिसर सरदार शकरपुर प्रखंड के सुरेन्द्र सरदार, गुलाब सरदार, कमलेश्वरी ऋषिदेव, कदमलाल सरदार, अरविन्द सरदार,संजय सरदार, सुभाष सरदार, विजय यादव, चानो ऋषिदेव, जयकुमार यादव,भोला यादव, जयकात ठाकुर, बाबाजी यादव आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.