Move to Jagran APP

06 वर्षों में यक्ष्मा ने ली 149 लोगों की जान

लखीसराय [मुकेश कुमार]। नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में यक्ष्मा रोग का जाल तेजी से फैल रहा है। जागरूक

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 03:01 AM (IST)
06 वर्षों में यक्ष्मा ने ली 149 लोगों की जान
06 वर्षों में यक्ष्मा ने ली 149 लोगों की जान

लखीसराय [मुकेश कुमार]। नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में यक्ष्मा रोग का जाल तेजी से फैल रहा है। जागरूकता की कमी एवं नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं करने पर यह बीमारी जीवन के लिए असाध्य व खतरनाक बनती जा रही है। जिला यक्ष्मा केंद्र की रिपोर्ट भी साफ संकेत दे रही है कि अगर डॉट्स केंद्रों पर संक्रमित मरीज पूरी दवा का सेवन नहीं करते हैं तो आने वाले समय में स्थिति और भयावह हो सकती है। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल लखीसराय में डॉट्स केंद्र चल रहे हैं जहां मुफ्त बलगम जांच एवं दवा उपलब्ध है। जिले में प्रत्येक वर्ष करीब 600 से अधिक लोग यक्ष्मा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

loksabha election banner

जिले में छह वर्षों में यक्ष्मा का आंकड़ा

वर्ष 2010 से 2015 तक

3,865 लोगों की हुई है कुल बलगम जांच

1,781 मरीजों का हुआ है पूर्ण इलाज

1,384 मरीज दवा लेने के बाद हुए ठीक

149 यक्ष्मा पीड़ित मरीजों की हुई है मौत

वर्षवार यक्ष्मा मरीज का आंकड़ा

वर्ष 2010

यक्ष्मा मरीज - 648

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 337

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 21

वर्ष 2011

यक्ष्मा मरीज - 637

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 277

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 08

वर्ष 2012

यक्ष्मा मरीज - 692

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 294

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 23

वर्ष 2013

यक्ष्मा मरीज - 613

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 269

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 35

वर्ष 2014

यक्ष्मा मरीज - 660

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 338

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 36

वर्ष 2015

यक्ष्मा मरीज - 615

इलाज पूर्ण मरीज की संख्या - 266

यक्ष्मा मरीजों की मौत - 26

वर्ष 2016

यक्ष्मा मरीज अब तक - 599

क्या कहते हैं पदाधिकारी

यक्ष्मा मरीजों के लिए जरूरी है कि दवाई लगातार और पूरे समय तक लें। बीच में दवा सेवन छोड़ देने से इसका असर समाप्त हो जाता है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बलगम जांच एवं दवा उपलब्ध है।

- डॉ. सुरेश शरण, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.