Move to Jagran APP

लक्ष्मीपुर पंचायत में बाढ़ राहत वितरण में व्यापक घपला

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में बाढ़ राहत के खाद्यान्न व अनुद

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
लक्ष्मीपुर पंचायत में बाढ़ राहत वितरण में व्यापक घपला
लक्ष्मीपुर पंचायत में बाढ़ राहत वितरण में व्यापक घपला

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में बाढ़ राहत के खाद्यान्न व अनुदान मद में भारी घपला किया गया है। अंचलाधिकारी, नाजिर व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से एक ही परिवार के कई लोग बाढ़ राहत के खाद्यान्न व अनुदान मद की प्रत्येक व्यक्ति छह हजार रुपये लेने में सफल रहे हैं। जबकि कई परिवार इससे वंचित रह गए हैं। लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत दरियापुर निवासी मनोज कुमार ¨सह की पत्नी अंजनी देवी, पुत्र अभिराज कुमार, अभिषेक कुमार एवं पुत्री कशिश कुमारी को बाढ़ राहत के खाद्यान्न व अनुदान मद की राशि मिली है। आश्चर्य की बात है कि मनोज कुमार ¨सह की पत्नी अंजनी देवी के दो बैंक खाता संख्या 31110110018568 व 31110131009649 पर खाद्यान्न एवं नकद अनुदान मद में छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा लालटुन ¨सह के पुत्र मनोज ¨सह को भी दो बैंक खाता पर खाता संख्या 31110110009034 एवं 31110131009748 पर छह-छह हजार का भुगतान किया गया है। लालटुन ¨सह एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी को भी राशि का भुगतान किया गया है। प्रेमचंद ¨सह के पुत्र रामानुज कुमार को भी दो बैंक खाते में खाता संख्या 31110110012537 एवं 31110131009268 पर छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके परिवार से कई लोगों का बाढ़ राहत का लाभ मिला है। इस संबंध में जदयू नेता कमल किशोर ¨सह, पैक्स अध्यक्ष नुनू बाबू, परमानंद महतो एवं जदयू पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बाढ़ राहत में किए गए घपला को लेकर साक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री को अवगत कराए जाने की बात कही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.