Move to Jagran APP

एचआइवी संक्रमित को लाभ लेने के लिए करें जागरूक

लखीसराय। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों के जिला स्तरीय समूह की बैठक

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 08:25 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 08:25 PM (IST)
एचआइवी संक्रमित को लाभ लेने के लिए करें जागरूक
एचआइवी संक्रमित को लाभ लेने के लिए करें जागरूक

लखीसराय। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों के जिला स्तरीय समूह की बैठक जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की क्षमता व‌र्द्धन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए वैसे व्यक्तियों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। बैठक में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का समूह तैयार कर जिला स्तरीय नेटवर्क में निबंधन कराने के लिए प्रेरित करने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना से अवगत कराने, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से समन्वय स्थापित कर निशुल्क विधिक सेवा का लाभ दिलाने एवं एचआईवी अवस्था की व्यक्तिगत स्तर पर स्वीकार्यता के लिए प्रेरित करने जिससे कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम हो सके आदि पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर¨वद कुमार राय ने कहा कि जिले में फरवरी माह तक 534 एचआइवी संक्रमित व्यक्ति व्यक्ति को चिन्हित किया गया है। जिसमें 301 पुरूष, 201 महिलाएं एवं 32 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। 0 से 18 वर्ष तक के एचआईवी संक्रमित बच्चे अथवा एचआईवी संक्रमित परिवार के बच्चों को परवरिश योजना के लाभ को लेकर फरवरी माह तक जिले में 165 आवेदन प्राप्त हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. राज किशोर प्रसाद एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार द्वारा बैठक में भाग लेने वाले एचआईवी संक्रमित दस-दस पुरुष एवं महिला को एचआईवी होने के कारण, निवारण एवं सेवा से संबंधित दस्तावेज से लैश बैग दिया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रतिनिधि कुमारी बबीता, जिला आइसीटीसी सुपरवाइजर जेके लाल, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक दिनेश कुमार, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.