Move to Jagran APP

गरीबों के रसोई में जलने लगे एलपीजी के चूल्हे

लखीसराय [मुकेश कुमार]। सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Mar 2017 07:45 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 07:45 PM (IST)
गरीबों के रसोई में जलने लगे एलपीजी के चूल्हे
गरीबों के रसोई में जलने लगे एलपीजी के चूल्हे

लखीसराय [मुकेश कुमार]। सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का लाभ जिले में मिलने लगा है। प्रदूषण मुक्त रसोई घर को लेकर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी लखीसराय द्वारा 26 मार्च को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जो रिपोर्ट दी गई उसके अनुसार अब तक योजना के तहत जिले में 9,765 लाभुकों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। जबकि नया गैस कनेक्शन के लिए अब तक 16,221 आवेदन प्राप्त हुआ है। इधर जिलाधिकारी सुनील कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बड़हिया टाल क्षेत्र के पंचायतों में कैंप लगाकर बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिलवाने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

आवेदन जमा करने में परेशानी

उज्ज्वला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन के लिए लाभार्थी को गैस एजेंसियों का चक्कर काटना पड़ रहा है। किसी के पास आधार कार्ड है तो बैंक खाता नहीं, किसी के पास राशन कार्ड नंबर है तो किसी का नाम ही सूची में नहीं है। इस तरह के दर्जनों आवेदन फंसे हैं। कागजात के आधार पर इसका निबटारा हो रहा है।

गैस एजेंसीवार लाभार्थी के आंकड़े

भारत गैस एजेंसी, लखीसराय

प्राप्त आवेदन - 3,617

कनेक्शन का वितरण - 2,491

पूनम गैस एजेंसी, लखीसराय

प्राप्त आवेदन - 1,555

कनेक्शन का वितरण - 1,214

सूर्यगढ़ा गैस इण्डेन, सूर्यगढ़ा

प्राप्त आवेदन - 3,379

कनेक्शन का वितरण - 1,198

रिलायबुल गैस इण्डेन, बड़हिया

प्राप्त आवेदन - 472

कनेक्शन का वितरण - 261

इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक, हलसी

प्राप्त आवेदन - 1,458

कनेक्शन का वितरण - 823

इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक, महेशलेटा, चानन

प्राप्त आवेदन - 2,830

कनेक्शन का वितरण - 1,399

एचपी गैस ग्रामीण वितरण, पिपरिया

प्राप्त आवेदन - 34

कनेक्शन का वितरण - 04

भारत गैस ग्रामीण वितरक खुटहाडीह, बड़हिया

प्राप्त आवेदन - 676

कनेक्शन का वितरण - 576

इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक घोसैठ, सूर्यगढ़ा

प्राप्त आवेदन - 2,200

कनेक्शन का वितरण - 1,799


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.