Move to Jagran APP

धरती डोली, लखीसराय में दो की हुई मौत, मचा कोहराम

जेएनएन., लखीसराय : शनिवार को आई भूकंप के झटके ने शहर से लेकर गांव तक कोहराम मचा दिया। भूकंप के कारण

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 02:24 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 02:24 AM (IST)
धरती डोली, लखीसराय में दो की हुई मौत, मचा कोहराम

जेएनएन., लखीसराय : शनिवार को आई भूकंप के झटके ने शहर से लेकर गांव तक कोहराम मचा दिया। भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। भूकंप के दौरान जिला मुख्यालय सहित बड़हिया, सूर्यगढ़ा, पिपरिया, चानन एवं हलसी प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन खपरैल व मिट्टी के मकान ध्वस्त होने तथा कई मकानों में दरार आ जाने की सूचना मिली है। दिन के 11 बजकर 41 मिनट पर जब रोज की तरह लोग दिनचर्या में व्यस्त थे कि अचानक धरती डोलने का एहसास हुआ। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। स्कूल, कालेज, अस्पताल, बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी भूकंप का झटका महसूस होते ही अफरातफरी मच गई। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर भूकंप के दौरान लोग जमा हो गए। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में बैठे पदाधिकारी से लेकर कर्मी भी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए। भूकंप को लेकर शहर से गांव तक मचे कोहराम एवं एक-दूसरे का हाल जानने के लिए लोग जब मोबाइल का सहारा लिया तो मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह जाम हो गया। जिसके कारण लोग अपने परिजनों का हाल जानने के लिए परेशान रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण घर से निकलकर भागने के क्रम में गिर जाने से संसार पोखर निवासी कुशो राम (55) की मौत हो गई। जबकि लखीसराय थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में दीवार गिर जाने से उसमें दबकर एक दंपति लुक्कर महतो के पुत्र गिरो महतो (54) एवं उसकी पत्‍‌नी झलिया देवी (50) गंभीर रूप जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान झलिया देवी की मौत हो गई। जबकि गिरो यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। जिले में विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित रही। भूकंप के दौरान जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत पंडित कार्यानंद शर्मा उवि. सहूर के विद्यालय भवन में दरार आ गई। इसकी जानकारी शिक्षक अजीत पांडेय एवं आदेशपाल रामदेव साव ने दी। लखीसराय प्रखंड के मवि. पतनेर में भूकंप के दौरान मची अफरातफरी एवं विद्यालय से बाहर भागने के क्रम में छात्रा सुनीता कुमारी, छात्र अजीत, सोनू एवं सौरभ चोटिल हो गए। विद्यालय प्रधान कमलानंद सिंह ने सभी घायलों को पतनेर गांव स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया। उधर बड़हिया में स्टेशन पर लगी मालगाड़ी के डब्बों में कंपन होने से आवाज निकलने लगी। जिसके कारण स्टेशन पर भी अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। चानन में गोहरी निवासी रमेश साव एवं देवनगर निवासी रामरूप यादव के खपरैल मकान की दीवार गिर गई। जिससे दबकर रमेश साव की बकरी की मौत हो गई। बन्नुबगीचा निवासी मिथलेश राम का पक्का मकान व शौचालय की दीवार गिर गई। संग्रामपुर निवासी लखन यादव के ईट के मकान की दीवार गिर गई। रेवटा निवासी वीरेन्द्र मंडल का मिट्टी का घर गिर गया। वहीं मननपुर बाजार स्थित मॉर्निग गलौरी एकेडमी स्कूल की दीवार में दरार पड़ गई है। हलसी में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुरू होते ही भूकंप का झटका महसूस होते ही पदाधिकारियों एवं सदस्यों में भगदड़ मच गई। सभी अपनी जान बचाने के लिए भवन से बाहर निकल गए। भूकंप का असर समाप्त होने के बाद दोबारा बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन दोबारा भूकंप का झटका महसूस होने पर अध्यक्ष कपिलदेव महतो की अनुमति पर बैठक स्थगित कर दी गई। सूर्यगढ़ा में कपड़ा व्यवसायी बबलू कुमार जान बचाने के लिए छत से कूद गए जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। दुर्गा स्थान निवासी परमानंद कुमार के घर की दीवार में दरार आ गई। जबकि रतनुपुर निवासी कटीमन साव की मिट्टी की दीवार गिर जाने से उससे दबकर एक बकरी एवं उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पोखरामा निवासी चन्द्रभूषण सिंह उर्फ अक्लू की खपरैल व मिट्टी का घर गिर गया। स्थानीय यूको बैंक में मची अफरातफरी के बीच बैंक कर्मियों के बैंक से बाहर निकल जाने एवं रुपये निकासी में असमर्थता जताने पर खाताधारियों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। लगभग 20 मिनट के बाद अवर निरीक्षक अशोक पासवान एवं स्थानीय लोगों के समझाने व रुपये निकासी के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.