Move to Jagran APP

डीएम-एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

जेएनएन., बड़हिया (लखीसराय) : छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई एवं सुरक्षा के इंतजाम को लेकर प्रशासनिक कव

By Edited By: Published: Sat, 25 Oct 2014 07:18 PM (IST)Updated: Sat, 25 Oct 2014 07:18 PM (IST)
डीएम-एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

जेएनएन., बड़हिया (लखीसराय) : छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई एवं सुरक्षा के इंतजाम को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। शनिवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार संयुक्त रूप से बड़हिया नगर पंचायत स्थित गंगा घाटों एवं तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बीएनएम कालेज स्थित गंगा घाट पहुंचकर सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को चार फीट से अधिक नदी में पानी रहने पर बैरेकेटिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही घाट पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के मद्देनजर वाच टावर का निर्माण कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। इसके बाद जिलाधिकारी नगर स्थित बड़की पोखर पहुंचे वहां उन्होंने घाटों की सफाई पर संतोष व्यक्त किया तथा तालाब में पानी की गहराई की भी जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों को पर्व के दौरान विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ, नपं अध्यक्षा बसंती देवी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वार्ड आयुक्त हरेश कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, धरम कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

मेदनी चौकी प्रतिनिधि के अनुसार : छठ पूजा को लेकर सूर्यगढ़ा अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद एवं बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने शनिवार को संयुक्त रूप से मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के किऊल नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों की टीम अवगिल रामपुर, हुसैना, पहाड़पुर, झपानी, खावा, खावा चंद्रटोला, मेदनी चौकी, ठाकुरबाडी घाट अमरपुर, रसुलपुर, देवघड़ा स्थित किऊल नदी के घाटों का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न घाटों पर कीचड़ एवं दलदल को देखते हुए बीडीओ श्री रजक ने संबंधित पंचायत के मुखिया को घाटों पर सफाई एवं दलदल पर मिट्टी डालकर घाट का निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मेदनी चौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय को छठ पूजा के दौरान किसी अप्रिय घटना को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान मेदनी चौकी थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे।

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार : शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रेम रंजन पटेल ने प्रखंड के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर गांव में छठ घाट का निरीक्षण किया तथा घाट तक जाने वाली सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की। विधायक के साथ बीडीओ राजदेव कुमार रजक, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण भी सफाई अभियान में शामिल हुए। महत्वपूर्ण बात यह रहा कि विधायक एवं उनके साथ लोगों ने पीसीसी सड़क पर झाड़ू लगाया जहां गंदगी नहीं के बराबर थी। जबकि जिस छठ घाट का विधायक एवं बीडीओ ने निरीक्षण किया वहां कचरे व गंदगी की ढेर लगी थी। जिसे हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इसके बाद विधायक श्री पटेल प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार घाट, जगदीशपुर घाट एवं पटेलपुर गाव स्थित किऊल नदी घाट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने बीडीओ श्री रजक को पटेलपुर घाट का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीओ सुभाष प्रसाद, जिला पार्षद अमित सागर, सासद प्रतिनिधि दिलीप कुमार अग्रवाल, मुखिया कृष्णदेव पासवान, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अमरजीत पटेल, रामानुज सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर झा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार : शनिवार को हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर सफाई एवं सुरक्षा का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दी है। जानकारी के अनुसार बीडीओ श्याम किशोर शर्मा सीओ उपेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने संयुक्त रूप से हलसी प्रखंड के धीरा, घोंघसा, गेरूआ पुरसंडा, मोहद्दीनगर आदि गावो में स्थित तालाबों का निरीक्षण कर घाटों का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने रामगढ़ चौक प्रखंड के नन्दनामा, महिसोरा, सिसमा, बरतारा, औरे, परसावा, शरमा एवं तेतरहट गाव स्थित किउल नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद भी साथ थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.