Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव : 359 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By Edited By: Published: Fri, 19 Sep 2014 12:06 PM (IST)Updated: Fri, 19 Sep 2014 12:06 PM (IST)
पैक्स चुनाव : 359 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के सभी 28 पैक्स में प्रत्येक में एक अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों का आगामी 29 सितम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में नामाकन के अंतिम दिन गुरूवार को कुल अध्यक्ष पद के लिए 76 एवं सदस्य पद के लिए 194 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। इस तरह नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष एवं सदस्य मिलाकर कुल 359 लोगों ने नामांकन किया। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 117 एवं सदस्य पद के लिए 242 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजदेव कुमार रजक की देखरेख में प्रखंड के विभिन्न पैक्स के लिए प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। वहीं अलग-अलग बनाए गए काउन्टर पर इस भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहा। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सीओ सुभाष प्रसाद प्रतिनियुक्त थे। नामाकन हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेदकर भवन में दो काउन्टर, ई-किसान भवन में दो, तथा सामुदायिक भवन में दो सहित कुल छह अलग-अलग काउन्टर बनाए गए थे। एआरओ ध्रुव कुमार की देखरेख में सलेमपुर पश्चिमी पैक्स से धरमजीत कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा। वहीं एमओ दीपक कुमार की देखरेख में ताजपुर पैक्स से केशव प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए नामाकन कराया। बीईओ कमलेश कुमार सिंह की देखरेख में रामपुर पैक्स से राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा। इधर बीईओ कजरा सीताराम सिंह की देखरेख में अरमा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अमरजीत कुमार ने नामांकन किया। बीएओ रत्‍‌नेश कुमार की देखरेख में महेशपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शकर पासवान ने पर्चा भरा। सूर्यपुरा पैक्स से मीना देवी, जकड़पुरा पैक्स से सतीश कुमार एवं राम शकर पासवान, गोपालपुर पैक्स से पंकज कुमार गौतम, टोरलपुर पैक्स से मनोज यादव, घोसैठ पैक्स से पिंटू सिंह, वंशीपुर पैक्स से पवन कुमार, अवगिल रामपुर पैक्स से राजेन्द्र मिश्रा ने अध्यक्ष पद के लिए नामाकन पर्चा भरा। इधर सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न मामले के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए नजर रखी जा रही थी। घोसैठ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए पिंटू कुमार के अलावा गोपाल कुमार, राजेश रंजन प्रसाद, धीरज प्रसाद, किरण देवी, अरविंद कुमार एवं लखन सदा ने सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.