Move to Jagran APP

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..

By Edited By: Published: Mon, 27 Jan 2014 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2014 11:16 AM (IST)
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..

फोटो- 27 एलएचके 1, 6

loksabha election banner

- गीतों की सजी महफिल में स्कूली बच्चों ने दिखाया जलवा

- प्रतिभागियों को डीएम-एसपी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत

संस., लखीसराय : आजादी के 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर भवन में रविवार की रात जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, डीडीसी मिनेन्द्र कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता देवेन्द्र कुमार, रामेश्वर पांडेय, अजय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डी.के. राय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.. की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं झांकी का प्रदर्शन किया। उन्हें प्रथम स्थान के लिए चुना गया। जबकि सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा हमारी विशेषता अनेकता में एकता.. की झांकी के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं पारंपरिक गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे दूसरा स्थान मिला। दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक पप्पू रावत के नेतृत्व में छात्राओं ने देशभक्ति गीत गर्दा उड़ा दूंगी, हलचल मचा दूंगी.. तथा मेगा मिक्स संगीत संस्था के कलाकारों द्वारा मां तुझे सलाम देशभक्ति गीत पर प्रस्तुत नृत्य के लिए संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना गया। कार्यक्रम में महिला विद्या मंदिर उवि. लखीसराय के संगीत शिक्षक अरविंद कुमार भारती के निर्देशन में छात्राओं ने देशभक्ति गीत देश रंगीला.. की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के छात्र-छात्राओं ने मड़हवा नृत्य एवं रूमा-झुमा की कहानी पुरानी हो गई.. गीत पर कठपुतली नृत्य की प्रस्तुति की। संत जोन्स स्कूल के प्राचार्य आर.के. शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र विजय, अरविंद, आनंद, आलोक, श्वेता, अनुप्रिया, कोमल, ज्योति, पूनम आदि ने देशभक्ति गीत हिन्दुस्तान की कसम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डीपीएस सूर्यगढ़ा, नृत्य सागर लखीसराय, प्रेरणा ज्ञान भारती लखीसराय, जिला लोक शिक्षा समिति लखीसराय एवं डेफोडिल्स लखीसराय के प्रतिभागियों ने भी देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, डीडीसी मिनेन्द्र कुमार एवं एसडीओ अंजनी कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मूर्तिकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार मन्नू पंडित एवं बासुरी वादन में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बड़हिया के नित्यानंद कुमार एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त उवि. हलसी की छात्रा काजल कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गई झांकी में शिक्षा विभाग की ओर से जिला लोक शिक्षा समिति की झांकी को प्रथम एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम-एसपी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उधर शहर के कार्यानंद नगर स्थित मदर्स इंटरनेशनल कीडश्री स्कूल में प्रबंध निदेशक राजीव कुमार रत्‍‌नेश की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र प्रियांशु, आकांक्षा, प्रिया एवं इशिका वर्मा ने राष्ट्रीय गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि छात्रा सोनल ने भारत माता एवं छात्र नन्हें ओमी ने सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में झांकी प्रस्तुत की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.