Move to Jagran APP

नप चुनाव : पानी में माछ, नौ-नौ कुटिया बांट

किशनगंज। 2017 में होने वाले नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। राज्य निर्व

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 06:44 PM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 06:44 PM (IST)
नप चुनाव : पानी में माछ, नौ-नौ कुटिया बांट

किशनगंज। 2017 में होने वाले नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव दुर्गेश नन्दन ने इस मामले में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिए हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के धारा -13 को संशोधित करते हुए अधिसूचना संख्या 711, 2 सितंबर 16 से अधिसूचित किया गया है।

loksabha election banner

शहर के नगरपरिषद के 34 वार्डों में इस बार समीकरण बदल दिये जायेंगे, जो वार्ड एससी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं पुरुष के लिए निर्धारित थे, उनमें बदलाव होते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नगर परिषद् के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वार्ड नये समीकरण में एससी व अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटे में जाना तय है। नतीजतन नगर परिषद की अध्यक्षा व उपाध्यक्ष के इस बार दूसरे वार्ड से किस्मत आजमाने की संभावना भी प्रबल हो गई है।

जबकि सूत्रों की मानें तो इस बार के नगर परिषद चुनाव में कई दिग्गज मैदान से बाहर भी नजर आ सकते हैं, या फिर मैदान बदलकर पुन: भाग्य आजमा सकते हैं। चार सीटों पर एससी के दो पुरूष व दो महिला, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 13 अन्य के लिए निर्धारित हैं। बहरहाल, स्थिति जो भी हो परंतु कई दिग्गज अभी से ताल ठोंकने में जुट गए हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पइन में माछ आ नौ-नौ कुटिया बखरा, मतलब मछली अभी पानी में ही है और उसे नौ-नौ कुटिया बांटने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

कोट

नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 2017 में चुनाव होने वाले हैं।नप के 34 वार्डों के रोस्टर की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिसमें से चार एससी कोटे के लिए आवंटित हैं। 17 महिलाओं के लिए व 13 सामान्य वर्ग के अंतर्गत रखा गया है।

विनोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप, किशनगंज।

-ग्राफिक्स के लिए

संभावित एससी वार्डों की सूची

वार्ड सं. - कुल आबादी - एससी

2 - 3240 - 622

10 - 2726 - 353

18 - 2182 - 383

22 - 2151 - 482

28 - 4107 - 851

32 - 3535 - 483

34 - 4256 - 741 पइन में माछ आ नौ-नौ कुटिया बखरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.