Move to Jagran APP

लीड = परिषद चुनाव आज, दो हजार 273 मतदाता करेंगे मतदान

खगड़िया। बेगूसराय-खगड़िया स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज मंगलवार को मतदान होना है। इस बावत प्रशासनिक त

By Edited By: Published: Mon, 06 Jul 2015 09:04 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2015 09:04 PM (IST)
लीड = परिषद चुनाव आज, दो हजार 273 मतदाता करेंगे मतदान

खगड़िया। बेगूसराय-खगड़िया स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज मंगलवार को मतदान होना है। इस बावत प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम राजीव रौशन एवं एसपी धूरत सायली सबला राम ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में निर्देश दिए हैं। मतदान आठ बजे सुबह से चार बजे तक होगा। प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बेगूसराय व खगड़िया में कुल 6 हजार, 40 मतदाता हैं। जबकि अकेले खगड़िया जिला में दो हजार, 273 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

प्रखंडों में मतदाता

सदर प्रखंड में 522 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे। इसी तरह गोगरी में 417, अलौली में 375, मानसी में 130, चौथम में 209, परबत्ता में 355 एवं बेलदौर में 265 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता सदर में और सबसे कम मानसी प्रखंड में हैं। एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के दिन विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। ये अधिकारी भ्रमणशील रहकर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने में प्रयत्‍‌नशील रहेंगे।

बाक्स

ये हैं चुनाव मैदान में

खगड़िया: निकाय चुनाव को लेकर इस बार कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आज अपने मतों के जरिए प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव मैदान में एनडीए के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार, महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार, वाम दल के उषा सहनी, खगड़िया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, बेगूसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित कुल नौ प्रत्याशियों के भाग्य मंगलवार को मतपेटी में बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि रजनीश कुमार के नाम से चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार हैं।

इनसेट

बख्से नहीं जाएंगे उपद्रवी

संवाद सूत्र, गोगरी(खगड़िया): विधान परिषद निकाय चुनाव के तहत गोगरी में 423 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि अनुमंडल के तीनों प्रखंड गोगरी, परबत्ता व बेलदौर में बूथ बनाए गए हैं। जहा दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र के दो सौ मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। उपद्रवी बख्से नहीं जाएंगे। मतदान कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.