Move to Jagran APP

उल्लासपूर्ण माहौल में मना गणतंत्र दिवस

खगड़िया, संवाद सूत्र: 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर दू

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 01:10 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 01:10 AM (IST)
उल्लासपूर्ण माहौल में  मना गणतंत्र दिवस

खगड़िया, संवाद सूत्र: 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर दूर-देहातों में भी शांतिपूर्ण ढंग से उत्साह के माहौल में ध्वाजारोहण हुआ। जिला का मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में आयोजित की गई। राष्ट्रीय ध्वज को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने फहराया। अपने 15 मिनट के संबोधन में वे विकास के प्रति काफी संवेदनशील दिखे। जिले की प्रगति का बखान करते हुए उन्होंने हर क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी दी। खासकर शिक्षा पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि फरकिया अर्थात खगड़िया नदियों से घिरा हुआ जिला है। जिला में उद्योग धंधे को लेकर कोई फैक्ट्री नहीं है। हम शिक्षा पर विशेष बल देकर काम करेंगे। तभी यहां के हरेक घर में खुशहाली आएगी। डीएम ने कहा कि शिक्षक मेहनत, ईमानदारी के साथ छात्रों की पढ़ाई में लगन के साथ काम करें। ताकि यहां के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सफलता मिले। उन्होंने कहा कि शिक्षक एमडीएम में ही उलझकर नहीं रहें। खगड़िया न्याय के साथ विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। पुलिस के बेहतर कार्य का ही परिणाम है कि कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई निरंतर जारी है। जिस वजह से जिला में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि आरटीपीएस से लोगों को निर्धारित समय पर काम हो रहा है। वहीं, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रतीक रूप में आसमान में गुब्बारा उड़ाया। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली गई। इस दौरान पीएचईडी, डीआरडीए, शिक्षा, आइसीडीएस, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा झांकी निकाली गई। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन जेएनकेटी इंटरस्तरीय विद्यालय के प्राचार्य डा. आमोद कुमार ने किया। इधर, राजेंद्र चौक पर सदर विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक रणवीर यादव व जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहरा कर लोगों को संबोधित किया। जबकि, नगर परिषद में नप सभापति मनोहर कुमार यादव ने पार्षदों व सहयोगियों के साथ ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.