Move to Jagran APP

त्योहार में अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

खगड़िया, संवाद सूत्र: दीपावली एवं काली पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस बावत डीएम राजीव रौशन, एसपी

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 08:54 PM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 08:54 PM (IST)
त्योहार में अफवाह फैलाने 
पर होगी कड़ी कार्रवाई

खगड़िया, संवाद सूत्र: दीपावली एवं काली पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस बावत डीएम राजीव रौशन, एसपी किम ने संयुक्त आदेश में अधिकारियों की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया गया। विगत माह में शहर की घटना के मद्देनजर इस पर्व में विशेष चौकसी की आवश्यकता जतायी है। पर्व को लेकर 21 से 24 तक विशेष निगरानी रखी जानी है। वैसे असामाजिक तत्वों जो डकैती, राहजनी आदि कार्य में संलिप्त रहते हैं पर विशेष रूप से कड़ी निगरानी रखें। गलत अफवाहों को न केवल शीघ्र रोका जाय बल्कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावकारी कार्रवाई की जाय। जबकि संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी रखें। दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर सभी शराब की दुकान बंद रहेगी। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। जिसके वरीय प्रभार में एडीएम रहेंगे एवं पुलिस प्रशासन की ओर से वरीय प्रभार में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे।

prime article banner

महत्वपूर्ण मोबाईल नंबर

डीएम-9473191420

एसपी-943180010

डीडीसी-9431818373

एडीएम-9473191421

सदर एसडीएम-9473191422

गोगरी एसडीएम-9473191423

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-9431800022

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-9431179505

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी- 9431800021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.