Move to Jagran APP

घर-घर शौचालय निर्माण में बनें भागीदार : डीएम

कटिहार। खुले में शौच से मुक्ति काफी अहम है। सरकार इसके प्रति गंभीर है। हर घर में शौच

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST)
घर-घर शौचालय निर्माण में बनें भागीदार : डीएम
घर-घर शौचालय निर्माण में बनें भागीदार : डीएम

कटिहार। खुले में शौच से मुक्ति काफी अहम है। सरकार इसके प्रति गंभीर है। हर घर में शौचालय निर्माण में हर किसी की भागीदारी जरूरी है। हर कोई इसमें भागीदार बनें। इसके लिए बारह हजार रूपये सरकारी सहायता भी दी जाएगी।

loksabha election banner

यह बातें जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बरारी के विशनपुर में नमामि गंगे व लोहिया स्वच्छता मिशन को लेकर आयोजित आमसभा में कही। उन्होंने गंगा कोशी से विस्थापित परिवारों का दर्द बांटते हुए कहा कि शीघ्र ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था किया जाएगा। उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने स्वच्छता की लौ घर-घर जलाने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह शराबबंदी के पक्ष मानव श्रृंखला बनाने में लोगो ने जागरूकता दिखाई, उसी तरह घर-घर शौचालय निर्माण को लेकर भी खासकर घर की महिलाओं को आगे आना होगा। पंचायत के मुखिया परशुराम ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को डीआरडीए के निदेशक रामनिरंजन ¨सह, प्रखंड प्रमुख रजनी कुमारी, उपप्रमुख राजीव कुमार भारती, मुखिया संघ के अध्यक्ष शालीग्राम यादव, पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर यादव, उपमुखिया गोपाल यादव, पुनर्वास संघर्ष समिति के संस्थापक विक्टर झा, प्रीतम ¨सह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान डीएम ने लोगों सहित जनप्रतिनिधियों की शिकायतें भी सुनी और अनुकूल कार्रवाई का भरोसा भी दिया।

-------

गुरुद्वारा में मत्था टेक किया हुकुमनामे का दर्शन

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : डीएम बरारी के श्री गुरू तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका साथ ही यहां के ऐतिहासिक धरोहरो से रू-ब-रू होते हुए सिक्ख गुरूओं के हुकुमनामे व दुर्लभ श्री गुरुग्रंथ साहिब का दर्शन भी किया। इस दौरान डीएम सहित उनके साथ उपस्थित डीडीसी मुकेश पांडेय को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा सिरोपा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग से यहां बननने वाली सड़क, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही एक कम्यूनिटी हॉल के निर्माण का भी भरोसा दिया।

-------------

बाक्स आइटम

प्रखंड कार्यालय व अस्पताल का भी लिया जायजा

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : बरारी दौड़े के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय सहित अस्पताल का भी जायजा लेते हुए अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई पर जोर दिया। साथ ही रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण कर यहां आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव, पोलियो व अन्य टीकाकरण में भागीदारी सुनिश्चत करने पर जोर दिया। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को होने वाले बैठक की कार्यवाही पुस्तिका से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरएन ¨सह को अवगत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा गंगा नदी के आजमपुर शंकर बांध पर सड़क निर्माण की योजना व आसपास बसे विस्थापित परिवारों की भी समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए उनके यथाशीघ्र पुनर्वास का भरोसा दिलाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.