Move to Jagran APP

जानिए बिहार का आतंकी कनेक्शन, खुफिया रडार पर सीमांचल

देश के विभिन्नो जगहों पर हुए आतंकी घटनाओं का संबंध बिहार के सीमांचल से होने की खबर को लेकर यह इलाका जांच ऐजेंसियों के रडार पर है। एनआइए की टीम यहां लगातार छापेमारी कर रही है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 11 Feb 2017 03:27 PM (IST)Updated: Sat, 11 Feb 2017 10:25 PM (IST)
जानिए बिहार का आतंकी कनेक्शन, खुफिया रडार पर सीमांचल
जानिए बिहार का आतंकी कनेक्शन, खुफिया रडार पर सीमांचल

कटिहार/मोतिहारी [जागरण टीम]। देश के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर सीमांचल और कोसी का इलाका खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। पठानकोट हमले के बाद मधेपुरा पहुंची आइबी की टीम को भले ही पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा हो, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट के संदिग्ध कटिहार के कदवा निवासी बशीर की गिरफ्तारी से बहुत कुछ साफ हो गया था। इससे सीमांचल में आतंकी स्लीपर सेल के काम करने की बात पुष्ट हुई थी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: IB ढूढ रही है पठानकोट हमले का बिहार कनेक्शन

जाली नोट का सप्लायर फिरोज का संबंध भी सीमांचल से है। आइएम सरगना यासीन भटकल की नेपाल सीमा के समीप से गिरफ्तारी के बाद एनआइए की टीम पूर्णिया और किशनगंज पहुंची थी। भटकल मधुबनी, दरभंगा और सीमांचल के जिलों में अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए कई बार यहां की पहुंचा था।

इसी आतंकी कनेक्शन को नजर में रखते हुए पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगाने और कानपुर रेल हादसे की जांच कर रही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की टीम जिले में लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार व शनिवार को सीमांचल के अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई में एनआइए ने छह लोगों को उनके आवास व ठिकानों से उठाया है, जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

शनिवार को टीम मामले में फरार चल रहे आदापुर के झिटकहिया निवासी मुकेश यादव के घर पहुंची, जहां सघन तालाशी ली गई। इस दौरान बखरी स्थित मोतीलाल पासवान के घर पर दोबारा तालाशी ली गई। टीम ने उसके भाई सोनेलाल पासवान समेत दो को आदापुर-घोड़ासहन नहर पथ जीबीसी केनाल के 72 आरडी से अपनी अभिरक्षा में लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने गजेन्द्र के पिता व दो भाईयों के अलावा राकेश यादव के पिता को भी हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें: ढाका आतंकी हमले के मुंगेर कनेक्शन को खंगालने में जुटी पुलिस

बता दें कि गुरुवार से एनआइए की टीम लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में रिमांड पर लिए गए आइएसआइ के दो कारिंदे मोतीलाल पासवान और गजेन्द्र यादव से पूछताछ के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सभी संदिग्धों के आवास व ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल टीम आदापुर के झिटकहिया में जांच कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.