Move to Jagran APP

खुफिया रिपोर्ट के बाद सीमांचल में सोशल मीडिया पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

बांग्लादेश से लगते सीमाई इलाके में आतंकी संगठन दशहरा और मुहर्रम के मौके पर सामाजिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। इसे देखते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

By Pramod PandeyEdited By: Published: Sun, 09 Oct 2016 03:52 PM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2016 08:58 PM (IST)
खुफिया रिपोर्ट के बाद सीमांचल में सोशल मीडिया पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

कटिहार [ नीरज ]। बांग्लादेश से लगते सीमांचल के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी संगठन सोशल मीडिया के सहारे धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है। इसमें सोशल साइट पर डाले जाने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखने और इसका रिकार्ड तैयार करने को कहा गया है।

loksabha election banner

यह आशंका जताई गई है कि दशहरा और मुहर्रम के दौरान आतंकी संगठन सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हुजी और इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के स्लीपर सेल सीमांचल के जिलों में धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया की आड़ में इस्लामिक स्टेट (आइएस) भी बांग्लादेश से लगे सीमावर्ती इलाकों में अपना नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ेंः यहां कायम है कौमी एकता, ताजिया मुसलमानों का, लाइसेंस हिंदू के नाम

ये आतंकी संगठन क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनमें कट्टरपंथी भावना भड़काकर साइको वार को जन्म दिया जा सके। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे ही पोस्ट के बाद खुफिया विभाग चौकन्ना हो गया है। इन संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर आने वाले हर पोस्ट पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सीमांचल में इस तरह की गतिविधियों को गृह मंत्रालय ने भी गंभीरता से लिया है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेसियों को अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग पड़ोसी बांग्ला देश में आइएस की बढ़ती गतिविधि को लेकर सतर्क है।

पढ़ेंः AMAZING: इनके घर ऱोजाना GOOD MORNING करने आते हैं पंछी

यह इसलिए भी कि रिपोर्ट में आतंकी संगठन आइएस के द्वारा बांग्लादेश के रास्ते बिहार में घुसपैठ करने और यहां नेटवर्क तैयार करने की आशंका जताई गई है। इस पर रोक के लिए मुख्यालय स्तर से किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले में खुफिया एजेंसियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी इस संबंध में किसी तरह की सूचना से इन्कार कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.