Move to Jagran APP

बंद जूट मिल को लेकर मजदूर संघों का अल्टीमेटम

कटिहार। आरबीएचएम जूट मिल्स के मुख्य द्वार पर संयुक्त ट्रेड यूनियन, इंटक, एचएमएस, बीएमएस, जेएमएमएस द्

By Edited By: Published: Sat, 13 Feb 2016 10:37 PM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2016 10:37 PM (IST)
बंद जूट मिल को लेकर मजदूर संघों का अल्टीमेटम

कटिहार। आरबीएचएम जूट मिल्स के मुख्य द्वार पर संयुक्त ट्रेड यूनियन, इंटक, एचएमएस, बीएमएस, जेएमएमएस द्वारा संयुक्त बयान जारी कर एनजेएमसी कोलकाता कार्यालय पर आरबीएचएम जूट मिल्स के साथ सौतेलेपन का व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। कटिहार मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष विकास ¨सह, जूट मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष विपिन बिहारी चौबे, भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि पिछले 02 जनवरी 2015 को एनजेएमसी के निदेशक कौशल भादुड़ी ने निविदा के द्वारा दो वर्षों के लिए कांट्रेक्ट पर राहुल इंटरप्राइजेज को मिल चलाने के लिए दिया गया। मगर राहुल इंटरप्राइजेज द्वारा एक वर्ष बीतने के बाद मजदूरों का लगभग 40 दिनों का बकाया मजदूरी एवं चार महीने का इएसआई एवं पीएफ का अंशदान संबंधित कार्यालय में जमा नहीं किया गया। राहुल इंटरप्राइजेज की विफलता के बारे में बार-बार संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में कोलकाता जाकर मदजूरों के साथ हो रही कठिनाई के बारे में विस्तार से बताया गया, लेकिन एनजेएमसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कौशल भादुड़ी ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन दिनांक 08 जनवरी 2016 को आरबीएचएम जूट मिल्स बंद हो गया। इस बीच निदेशक ने 16 जनवरी को राहुल इंटरप्राइजेज की सेवा को समाप्त कर दिया। उक्त नेताओं ने आरबीएचएम जूट मिल के बंदी के लिए सीधे तौर पर एनजेएमसी के निदेशक कौशल भादुड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। नेताओं ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बारबीएचएम जूट मिल के अस्तित्व को बचाने के लिए एनजेएमसी के अध्यक्ष कौशल भादुड़ी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है। उक्त नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मजूदरों का लगभग 40 दिनों का बकाया मजदूरी, चार महीने का ईएसआई एवं पीएफ का अंशदान जमा करने तथा जल्द से जल्द आरबीएचएम जूट मिल्स को खुलवाने की दिशा में साकारात्मक पहल नहीं किया गया तो बाध्य होकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एचएमएस के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार ¨सह, इंटक के महामंत्री विनोद झा, बीएमएस के उपाध्यक्ष सतीश ¨सह, नागेंद्र राम, उमेश ¨सह, असित घोष, लाल मोहन ¨सह, सुधीर श्रीवास्तव, अनिल मंडल, विनोद शर्मा, प्रभात कुमार ¨सह सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.