Move to Jagran APP

विप चुनाव: जमकर पड़े वोट, प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद

कटिहार। स्थानीय प्राधिकार विधान पार्षद चुनाव में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। जिला नियंत्रण कक्ष से म

By Edited By: Published: Wed, 08 Jul 2015 02:17 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2015 04:14 AM (IST)
विप चुनाव: जमकर पड़े वोट, प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद

कटिहार। स्थानीय प्राधिकार विधान पार्षद चुनाव में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विभिन्न प्रखंडों में महिला मतदाताओं की मतदान में हिस्सेदारी अच्छी रही। फलका एवं मनसाही में सौ प्रतिशत मतदान की खबर है। अन्य प्रखंडों में भी मतदान का प्रतिशत 94 से 98 प्रतिशत रहा। चार बजे मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया। विप चुनाव में दस प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने बंद कर दिया। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू की गयी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, डीडीसी राधेश्याम साह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। मतदान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के अंचल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद हुयी बारिश के कारण कुछ समय के लिए मतदान में बाधा भी आयी। कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

loksabha election banner

-कहां कितने पड़े वोट

प्रखंड- मतदाता - मतदान

फलका- 217 -217

समेली- 124 -122

कुर्सेला- 94 -90

बरारी- 382 -375

कोढ़ा- 366 -360

कटिहार-149 -145

हसनगंज- 76 -74

डंडखोरा-98 -95

कदवा- 477 -465

बलरामपुर- 211 -206

बारसोई-469 -449

आजमनगर-448 -431

प्राणपुर- 195 -191

मनसाही- 110 -110

मनिहारी- 242 -241

अमदाबाद- 223-222


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.