Move to Jagran APP

सौ दिनों में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो नपेंगे बीडीओ

जागरण संवाददाता, कटिहार: जिले में इस वर्ष लक्ष्य के अनुरूप 48,000 इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 07:11 PM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 07:11 PM (IST)
सौ दिनों में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो नपेंगे बीडीओ

जागरण संवाददाता, कटिहार: जिले में इस वर्ष लक्ष्य के अनुरूप 48,000 इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। अब तक विभिन्न प्रखंडों में 10,391 इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। कार्य के लिए किश्त की राशि लाभुकों को नहीं मिलने के कारण निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिला पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मार्च तक हर हाल में शेष बचे 48,000 आवास का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। तय समय सीमा के भीतर निर्माण पूरा नहीं होने पर संबंधित बीडीओ, आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने लाभुकों को किश्त की राशि भुगतान को लेकर 20 दिसंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर लाभुकों से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। जिले में मनरेगा योजना मद का आवंटन सितंबर माह से आवंटित नहीं होने के कारण इस योजना के तहत काम बंद है। आवास निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है।

loksabha election banner

--प्रखंड- अपूर्ण आवासों की संख्या

कटिहार- 643

डंडखोरा-2152

कोढ़ा-4259

हसनगंज-1332

मनसाही-1459

प्राणपुर-2780

फलका-5441

कुर्सेला-221

समेली-257

बरारी-7663

कदवा-5165

बारसोई-2902

आजमनगर-12448

बलरामपुर-2977

मनिहारी-5786

अमदाबाद-2276


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.