Move to Jagran APP

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

जमुई। मलयपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात कटौना बायपास पुल के समीप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया।

By Edited By: Published: Sat, 27 Aug 2016 06:43 PM (IST)Updated: Sat, 27 Aug 2016 06:43 PM (IST)
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

जमुई। मलयपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात कटौना बायपास पुल के समीप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया। हालाकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि कटौना बायपास रोड पर पुल के नीचे आजन नदी से ट्रैक्टर बालू उठाव कर रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर मलयपुर थाना प्रभारी मुरलीधर सिह ने दावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि जब्त ट्रैक्टर पंजीयन नंबर बीआर 46 बी 7888 तथा ट्रेलर का नंबर बी आर 46 बी 7889 है। यहा बता दें कि प्रतिबंध के बावजूद प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार जारी है। दिन के उजाले में भी बालू लदे ट्रैक्टर बेखौफ चलते हैं। मलयपुर व बरहट थाना क्षेत्र से निकासी की गई बालू गंगटा, लक्ष्मीपुर आदि जगहों पर उची कीमत पर बेची जाती थी। आमजन जहा परेशान हैं वहीं बालू कारोबारी मालामाल हैं। सेटिंग-गेटिंग की गाठ इतनी मजबूत है कि वरीय पदाधिकारी के सख्त निर्देश या यू कहें कि सख्त तेवर भी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। यदा-कदा कार्रवाई के नाम पर बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा जरूर गया मगर इनमें दायित्व की अपेक्षा औपचारिकता की गंध अधिक थी। कुछ अलग ढंग के पदाधिकारी ने भी बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया परंतु इसकी भी गिनती अंगुलियों पर सिमटी है। नतीजतन बालू कारोबारी बेखौफ हैं और अब हालत यह है कि यह कारोबार दिन के उजाले में भी बेखौफ है। इधर मलयपुर थाना प्रभारी मुरलीधर सिंह ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर विशेष निगरानी के साथ गश्ती बढ़ा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.