Move to Jagran APP

झाझा में दो को छोड़ सभी वार्डों में नए चेहरे

जमुई। मंगलवार को झाझा नगर पंचायत के 22 वार्ड में से 21 वार्ड का चुनावी परिणाम घोषित हो गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)
झाझा में दो को छोड़ सभी वार्डों में नए चेहरे
झाझा में दो को छोड़ सभी वार्डों में नए चेहरे

जमुई। मंगलवार को झाझा नगर पंचायत के 22 वार्ड में से 21 वार्ड का चुनावी परिणाम घोषित हो गया। शहर के एमजीएस उच्च विद्यालय में अ‌र्द्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। दिन के एक बजे तक 21 वार्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया। जबकि वार्ड संख्या 22 के ईवीएम में खराबी आने के कारण मतों की गणना बाद में की गई। इस बार चुनाव परिणाम चौकाने वाला रहा। सभी 22 वार्ड में दो को छोड़ नए चेहरे चुनकर आए। वार्ड संख्या 4 से मोनो देवी और वार्ड संख्या 14 से संजय यादव दुबारा निर्वाचित घोषित किए गए।

loksabha election banner

--------------------

वार्ड विजय प्रत्याशी और मत निकटतम प्रतिद्वंद्वी और मत

1 सुधा देवी-479 रूकमणि देवी-353

2 ओंकार पासवान-622 मालती देवी-325

3 सीमा देवी-386 शोभा देवी-218

4 मोनो देवी-135 रंधीर कुमार-131

5 सेहवाज उर्फ बिटू खान-327 मुमताज अंसारी-308

6 उषा देवी-116 नीतू देवी-102

7 रजनी कुमारी-180 मीना ¨सह-125

8 डोली देवी-332 हीरा देवी-75

9 सुनीता देवी-257 ममता देवी-228

10 शवाणा खातुन-317 वीणा कुमारी-244

11 सुबोध केसरी-348 जगदीश शर्मा-279

12 दिनेश कुमार उर्फ डीगू-269 सुजीत कुमार सिन्हा-192

13 प्रतीमा देवी-563 मीरा सिन्हा-504

14 संजय यादव-274 सुनील यादव-150

15 राजू यादव-351 आशा देवी-269

16 दिलीप साव-300 ¨पकी देवी-162

17 कालीकांत साव-470 धीरज कुमार-270

18 मोनी कुमारी-283 ममता देवी-201

19 कमखीया देवी-265 विपूल झा-264

20 मंजू देवी-311 गौरी देवी-229

21 सीमाराज-359 शवनम खातुन-256

22 ¨पकी देवी-320 बिट्टू चौरसिया-284


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.