Move to Jagran APP

साहेब क्लेक्शन में बाबुओं की है मस्ती

जमुई। समय-10 बजे, स्थान-बिजली कार्यालय जमुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Apr 2017 03:01 AM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2017 03:01 AM (IST)
साहेब क्लेक्शन में बाबुओं की है मस्ती
साहेब क्लेक्शन में बाबुओं की है मस्ती

जमुई। समय-10 बजे, स्थान-बिजली कार्यालय जमुई। साधु ठाकुर कैशियर, मोहिब अंसारी क्वालिटी सर्वे व मानव बल छोटू कुमार कार्यालय में मौजूद थे। 10:12 बजे पत्रलिपिक आशुतोष कुमार पहुंचे। 10:15 में लेखापाल अखिलेश प्रसाद ने लेखा कार्यालय खोला। 10:17 में कार्यपालक सहायक संजय कुमार का प्रवेश होता है। काउंटर नम्बर 4 पर शहरी बिल वसूली 10:20 से शुरू किया गया। 10:25 में स्पोर्ट बि¨लग एक्सक्यूटीव कन्हैया कुमार, एकाउंट अधिकारी रत्न कुमार रत्नाकर, 10:27 बड़ा बाबू कृष्णा प्रसाद, 10:30 दीपक कुमार, 10:32 कार्यपालक सहायक दीपक कुमार-2, 10:35 में 1 नम्बर काउंटर पर साधु ठाकुर ने कुछ देर काम कर फिर उसे बंद कर दिया। 10:39 में कार्यपालक सहायक गौतम कुमार, 10:40 बजे कमलेश कुमार, 10:40 बजे लेखा सहायक अभयचन्द्र, 10:45 में ग्रामीण कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय मानव बल जितेन्द्र कुमार ने खोला। 10:50 में असिस्टेंट एसक्यूटिव राजेश कुमार, 10:50 बजे ग्रामीण जेई पप्पू कुमार, 10:50 राजस्व कनीय अभियंता सब्डीविजन राजेश कुमार, 11 बजे रेवेन्यू एसडीओ सोमनाथ पासवान, प्रधान लिपिक अरुण कुमार का आगमन होता है। 11 बजे ही 2 नम्बर काउंटर का सिस्टम आइटी मैनेजर कमलेश कुमार ठीक करते दिखा। उसी वक्त विद्युत आपूर्ति प्रमंडल परियोजना का कार्यालय खुला। 11 बजे एक्सीक्यूटिव असिस्टेंट राणा कुमार, 11.7 में कार्यपालक पदाधिकारी परियोजना अजय कुमार का कार्यालय पहुंचने का टाईम लाइन है।

loksabha election banner

-----------------

बाबुओं के लेट आने की प्रवृति से अछूता नहीं बिजली विभाग

बाबुओं के लेट आने की प्रवृति का शिकार बिजली कार्यालय भी है। जिसका खामियाजा विभिन्न मकसद से कार्यालय पहुंचने बाले आमजन को भुगतना पड़ता है। 10 बजे महादेव सिमरिया निवासी विकास ¨सह बिजली बिल में गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए आए थे। 10:57 तक साहेब का इंतजार कर बिना काम किए घर वापस लौटना पड़ा। 10 बजे खैरा प्रखंड के झूंडों गांव के मनोज मंडल व सागर मंडल अपने घर में मीटर लगवाने के लिए आया था। काम नहीं होने से घर वापस लौट गया। बिहारी निवासी श्रीकांत रावत बिल सुधार, शिवनडीह निवासी सचिन कुमार बिल निकालने, खैरा प्रखंड के महापुर गांव के पार्वती देवी, पारो देवी व मो. आलम बिल सुधार के लिए आए हैं। 10:10 बजे बिजली कर्मी आरआरएफ बिल सुधार के लिए 10:15 मो. साबित बिल जमा करने, 10:20 मंझवे पंचायत के डोमनपुरा निवासी राजेश रावत बिजली कनेक्शन के लिए, सोनू कुमार 15 दिन से कनेक्शन के लिए कार्यालय पहुंचते हैं। खैरा प्रखंड के बेलागांव के भीम यादव कनेक्शन के लिए दो महीना से दौड़ रहे है। अड़सार निवासी मोलाना अजीजूर रहमान मीटर में सुधार के लिए आए हैं जबकि सुजीत कुमार विश्वकर्मा का बायपास में फर्नीचर की दुकान का बिल बकाया होने के कारण लाइन काट दिया गया। बिल जमा करने के बाद भी लाइन चालू नहीं किया गया। मीटर फॉल्ट भी है। 3 महीना में दर्जनों वार विभाग का चक्कर लगा चुके है।

------------------

बिजली बिल कलेक्शन डोर-टू-डोर

जमुई: विभाग के द्वारा दिए गए टारगेट से कोसों दूर रहने के कारण कार्यपालक अभियंता ने अपने नेतृत्व में एक टीम को गठन कर डोर टू डोर जाकर बिजली कलेक्शन करने का काम शुरु किया है। टीम में एसडीओ एसएन उपाध्याय, जेई अभिषेक कुमार, जेएसी मनोज कुमार, मिस्त्री विनय ¨सह, दिनेश ¨सह, वैद्यनाथ कुमार साह है। बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि साहेब टीम के साथ शहर के सिरचन्द्र नवादा मोहल्ले में डोर टू डोर कलेक्शन सुबह से कर रहे है।

------------------

25 के बदले छह मेगावाट से चल रहा काम

जमुई: गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। जमुई शहर के अलावा जमुई, खैरा, सिकन्दरा, अलीगंज के लिए 25 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। विभाग दिन में दो बार चार घंटे 6 मेगावाट बिजली देती है जिसमें जमुई शहर को 4 मेगावाट, खैरा व सिकंदरा को 1 मेगावाट सप्लाई दी जा रही है।

-----------------

समय आपूर्ति

5 बजे सुबह से 7 बजे तक 6 मेगावाट

11 बजे से 13 बजे तक 6 मेगावाट

8 बजे से 10 बजे तक 14 मेगावाट

2 बजे से 5 बजे तक 14 मेगावाट

5 बजे से 11 बजे तक 17 मेगावाट

1 बजे से 5 बजे तक 15 मेगावाट

--------------------

सात कांउटर के बदले दो से चल रहा है काम

जमुई: बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सात काउंटर बनाया है। कर्मी के अभाव में सात काउंटर के बदले दो काउंटर के सहारे ही काम चल रहा है। कर्मी से पूछे जाने पर बताया कि काउंटर के दो कर्मी छुट्टी पर है और एक कर्मी को कार्यपालक अभियंता डोर टू डोर बि¨लग में अपने साथ ले गये है।

---------------------

महीनों से बंद है एलईडी बल्ब बिक्री केंद्र

जमुई: सरकार द्वारा बिजली विभाग कार्यालय में एलईडी बल्ब का काउंटर खोला गया था। एलईडी बल्ब काउंटर महीनों से बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काउंटर बंद रहने से प्रत्येक दिन दर्जनों उपभोक्ता इस चिलचिलाती धूप में वापस लौट रहे है। विभाग के नाक तले बंद कार्यालय की फिकर साहेब को आज तक नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.