Move to Jagran APP

़13 मतदान केन्द्रों का बदला स्थान

जमुई। प्रखंड में शातिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा कारणों से तेरह मतदान केंद्रों का स्थान बदला गय

By Edited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 07:42 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 07:42 PM (IST)
़13 मतदान केन्द्रों का बदला स्थान

जमुई। प्रखंड में शातिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा कारणों से तेरह मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के बोंगी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 135 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गगनपुर तथा मतदान केन्द्र संख्या 137 उमवि. बोंगी को मतदान केन्द्र संख्या 136 के साथ प्रावि. बिंदली में शिफ्ट किया गया है। वहीं बरमोरिया पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 139 उमवि. मंझलाडीह को 138 सामुदायिक भवन गुरूरबाद में, पोझा पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 143 उमवि. धमनाडीह को मतदान केन्द्र संख्या 140 पंचायत भवन पोझा में परिवर्तित किया गया है। साथ ही मतदान केन्द्र संख्या 144 सहकारिता भवन बेहरा को मतदान केन्द्र संख्या 140 पंचायत भवन बेहरा में परिवर्तित किया गया है। वहीं मतदान केन्द्र संख्या 149 कारीझाल एवं मतदान केन्द्र संख्या 160 भलुआ को मतदान केन्द्र संख्या 150 प्रोजेक्ट मध्य विद्यालय बामदह में परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र संख्या 164 ठाढ़ी एवं मतदान केन्द्र संख्या 165 बेन्द्रा को मतदान केन्द्र संख्या 167 यात्री शेड तेतरिया में परिवर्तित किया गया है। वहीं मतदान केन्द्र संख्या 174 घुटवे एवं मतदान केन्द्र संख्या 175 सौनेया को मतदान केन्द्र संख्या 172 उमवि. धनवे में परिवर्तित किया गया है। मतदान केन्द्र संख्या 285 पिपरा को मतदान केन्द्र संख्या 284 उमवि. गोविंदपुर में एवं मतदान केन्द्र संख्या 287 एकतारा को मतदान केन्द्र संख्या 283 मवि. बिचकोड़वा में परिवर्तित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.