Move to Jagran APP

श्याम महोत्सव पर निकली निशान यात्रा

संवाद सहयोगी, जमुई : पहली बार जमुई में मारवाड़ी संघ द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार की

By Edited By: Published: Sun, 01 Mar 2015 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2015 07:38 PM (IST)
श्याम महोत्सव पर निकली निशान यात्रा

संवाद सहयोगी, जमुई : पहली बार जमुई में मारवाड़ी संघ द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह पुरानी बाजार स्थित नेशनल एजेंसी से निशान यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई निशान यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। खाटू श्याम के नारे लगाए जा रहे थे। भक्ति गीतों और नगाड़ों पर युवतियां थिरक रही थीं। निशान यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की वेश-भूषा में युवक लोगों को रोमांचित कर रहा था। शहर के मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ निशान यात्रा स्टेडियम के मैदान में पहुंचा जहां वाहनों पर सवार होकर निशान यात्री झाझा के लिए रवाना हुए। इस मौके पर राजीव रंजन भालोटिया, कुंज बिहारी बंका, बलभद्र शर्मा, सुरेश भालोटिया, अमित कुमार अधिवक्ता, प्रकाश कुमार भालोटिया, संदीप भालोटिया आदि निशान यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। इससे पूर्व शनिवार की संध्या नेशनल एजेंसी के परिसर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भगवान श्री कृष्ण के गीतों पर सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए। पहली बार हुए इस कार्यक्रम से होली के समय में माहौल भक्तिमय हो गया।

loksabha election banner

इनसेट

फोटो -01 जमुई -1,2

श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे

- झाझा में भी निकाली गई निशान यात्रा

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): रविवार को स्थानीय अग्रवाल पंचायत भवन से श्री श्याम मंदिर द्वारा आयेजित निशान शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। भजन गायक लालो केशरी ने जब श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, ओहो कान्हा आजा रे सखियन न थोड़ी भाग रमा जा रे आदि भजन प्रस्तुत किए जो निशानयत्रियों की दूरी को कम कर दी। वहीं संजय जालान ने बाबा आयो तेरो दास रखले चरणा के तू पास भजन के माध्यम बाबा को अरदास लगाई और भक्तों को झूमाते रहे। इस कार्यक्रम में सभी निशान पदयात्री माथे पर चंदन का लेप, गले में श्याम दुपट्टा और हाथों में रंग-बिरंगे निशान ले बाबा की जय जयकार करते हुए अग्रवाल पंचायत भवन से बाजार, राजा रंक चौक, बजरंग चौक, गाधी चौक होते हुए श्याम मंदिर पहुंचे जहां मंदिर प्रबंधकों ने निशान अर्पण करवाया तथा यात्रियों को प्रसाद एवं स्मृति चिन्ह भेंट में दिया गया। वहीं निशानयात्रियों के लिए भगवान बोहरा, ओम झा, विजय शर्मा आदि ने जगह जगह पानी, नींबू शरबत, मुरब्बा, ड्रायफ्रूट आदि की व्यवस्था निश्शुल्क की। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की। नगर पंचायत द्वारा यात्रा के पूर्व एवं साथ साथ रास्ते की साफ सफाई कर सुविधा प्रदान की। अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पधाधिकारी मुन्ना प्रसाद सिंह, नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, उपाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंहा तथा कई वार्ड पार्षदों निशानयात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विदित हो कि 19 वर्ष पूर्व झाझा में 21 निशान यात्रियों ने यह प्रथा शुरू की थी जो आज 551 निशानयत्रियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में भाग लिए। खाटूधाम की उपराजधानी की से नवाजे इस मंदिर के फागन मेलो में देश के कोने-कोने से भक्त अपनी हाजिरी लगाने झाझा धाम पहुंचते हैं। इस वर्ष निशान झाकी में बाबा के दरबार पर लगातार फूलो की वर्षा की गई जो अपने में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दूसरी ओर जमुई शहर से सुरेश भालोटिया के नेतृत्व में निशान पदयात्रियों एवं भक्तों ने निशान यात्रा में चार चांद लगा दिया। कृष्ण बने देवघर के कलाकार ने तो मानो अपनी मनमोहक कलाकारी से भक्तों की थकान तक दूर कर दी। मंदिर के अध्यक्ष मोती गोयल एवं संयोजक संजय जालान ने बताया कि गुरूवर ओंकारमल जी शर्मा के दिशा-निर्देश एवं सैकड़ों भक्तों के सहयोग से आज यह मंदिर पूरे देश में अपनी एक पहचान बनाया है। वहीं कार्यक्रम की जानकारी में बताया कि इस वर्ष कोलकाता के कुसुम इंदूजी, अमित पांडेय, अमित सेठ आसनसोल की मीली मुखर्जी एवं जमुड़िया पागल मंडल के भजन गायक अपने भजनों से रविवार की संध्या से सोमवार की रात्रि बेला तक भक्तों को श्याम दर्शन करवाएंगे। वहीं कोलकाता से आई सोमा नृत्य नाटिका टीम अपने नाटक के माध्यम से भक्तों को कृष्णलीला, रास व श्याम इतिहास प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में ललित जालान, अशोक खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय छापड़िया, अमन, उमंग, रवि, राजेश आदि दिन-रात एक किए हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.