Move to Jagran APP

वर्चस्व की लड़ाई में गई प्रमोद की जान

By Edited By: Published: Wed, 20 Aug 2014 07:42 PM (IST)Updated: Wed, 20 Aug 2014 07:42 PM (IST)
वर्चस्व की लड़ाई में गई प्रमोद की जान

संवाद सहयोगी, जमुई : चंद्रदीप में दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम बताया जा रहा है। पुलिस से मधुर संबंध होने के कारण प्रमोद इन दिनों कई लोगों की आखों में खटक रहा था। लड्डु यादव हत्याकाड में 21 अगस्त को न्यायालय में प्रमोद की गवाही होनी थी। हत्या के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है। दूसरी ओर चर्चा है कि दो माह पूर्व प्रमोद की सूचना पर चंद्रदीप पुलिस ने कुख्यात अशोक महतो गिरोह से संबंध रखने वाले कमलेश महतो को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे शेखपुरा पुलिस को सौंप दिया गया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कमलेश महतो प्रमोद के पीछे लगा था। यह भी कहा जा रहा है कि जमानत पर छुटने के बाद कमलेश खुलेआम प्रमोद को सबक सिखाने की बात कहता था। दूसरी ओर लड्डु यादव हत्याकाड में रामविलास यादव आरोपी है जिससे प्रमोद का छत्तीस का आकड़ा था। इन दिनों प्रमोद बालू के व्यवसाय से जुड़ा था। कहा यह भी जा रहा है कि प्रमोद अपने विरोधियों की सूचना पुलिस को देता था। प्रमोद का भाई गुजरू पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे जबकि धर्मपुर के समीप दो व्यक्ति की हत्या के मामले में प्रमोद भी आरोपी था। इन्हीं सब मामलों को प्रमोद की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

loksabha election banner

इनसेट

दूसरे बच्चे का मुंह भी नहीं देख पाया प्रमोद

जमुई : भलुआना का 26 वर्षीय प्रमोद की पत्‍‌नी बेबी देवी ने तीन दिन पूर्व पटना में पुत्र को जन्म दिया था। बच्चे को शीशे में रखा गया था। अब तक प्रमोद ने उसे देखा नहीं था। इसी बीच बुधवार को प्रमोद की अपराधियों ने हत्या कर दी। प्रमोद का बड़ा बेटा दिलखुश मात्र दो वर्ष का है। फिलहाल वह चंद्रदीप के नहर मोड़ स्थित बाल्मिकी सिंह के मकान में किराए पर रह रहा था।

इनसेट

जमुई में बढ़ा अपराध का ग्राफ

-जुलाई में पाच तो 20 अगस्त तक हुई चार की हत्या

जमुई : जमुई में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं ने आम लोगों में दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है। एक तरफ पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्पर है तो दूसरी ओर अपराधी घटना को अंजाम देने में लगे हैं। सांप्रदायिक तनाव भी कम नहीं हुई। 30 सितम्बर को महादेव सिमरिया तो एक अगस्त को खैरा में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। झड़प के दौरान महादेव सिमरिया में हवाई फायरिंग के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला तो मामला शात हुआ। दूसरे ही दिन दो अगस्त को जमुई के हरला में किसान सुरेश चौधरी की हत्या कर दी गई। नौ अगस्त को शहर के मोनु रजक की अपराधियों ने खैरमा पुल के समीप गला रेतकर हत्या कर दी। पाच अगस्त को खैरा के सीमावर्ती क्षेत्र से प्रमोद साव नामक युवक का अपहरण और पुन: सात अगस्त को खैरा के गरही से मु. फारूख का अपहरण हो गया। इसी दिन अपराधियों ने जिले की सीमा से सटे तुलसीटाड़ में पूर्वाचल एक्सप्रेस के यात्रियों को घटों लूटा। बुधवार को चंद्रदीप थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या के बाद अपराधियों के बढ़े मनोबल को साफ देखा जा सकता है। अपराध की इन वारदात से आम लोगों में भय का आलम है। बीते माह की आपराधिक घटनाओं पर नजर डालें तो पाच हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया।

इनसेट

परिजनों के चित्कार से कोहराम

संवाद सूत्र, अलीगंज(जमुई): चन्द्रदीप थाना के भलुआना निवासी प्रमोद यादव के हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मा सारो देवी, पिता ब्रह्मादेव यादव, पत्‍‌नी बेबी देवी, भाई लालू यादव, गुजरू यादव, दिलखुश दहाड़ मारकर रो रहा था। पत्‍‌नी बेबी देवी को यह समझ में नही आ रहा है कि अब उसकी जिन्दगी का सहारा कौन बनेगा। उसकी मा को मलाल है कि उसके लाल ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा बाबजूद उसकी हत्या कर दी गई। गाव की महिलाएं ढाढ़स बंधाने आती तो जरूर पर कुछ बोलने के पहले आखो से आसू छलक पड़ते और आस-पास गुजरने वालों की आखें नम हो जा रही थी। प्रमोद के पिता ब्रह्मादेव यादव की जुबान ही बंद थी। बच्चे का भरण पोषण कौन करेगा। दोनो दुध मुंहे बच्चो के भविष्य की चिंता परिजनों को सता रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.