Move to Jagran APP

मुखिया के घर के समीप नहीं बनेंगे मतदान केन्द्र

गोपालगंज। आगामी पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी बूथ वर्तमान मुखिया के घर के समीप नहीं बनें

By Edited By: Published: Thu, 11 Feb 2016 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2016 05:29 PM (IST)
मुखिया के घर के समीप नहीं बनेंगे मतदान केन्द्र

गोपालगंज। आगामी पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी बूथ वर्तमान मुखिया के घर के समीप नहीं बनेंगे। बूथ स्थापना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया है। बूथ निर्माण के बाद उसकी अंतिम स्वीकृति राज्य निर्वाचन आयोग से लेना अनिवार्य होगा।

loksabha election banner

जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी मतदान केन्द्र पुलिस थाना, अस्पताल, मंदिरों या धार्मिक महत्व के स्थानों पर स्थापित नहीं किया जाएगा। साथ ही वर्तमान मुखिया के घर के सौ मीटर के अंदर भी मतदान केन्द्र नहीं बनाने के निर्देश दिये गये हैं। आयोग ने अनुसूचित जाति व जनजाति तथा समाज के कमजोर वर्ग के मतदाताओं के लिए ऐसे स्थान पर मतदान केन्द्र की स्थापना करने का निर्देश दिया है जहां वे भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। आयोग ने बकायदा जिलाधिकारी को मतदान केन्द्रों की स्थापना के लेकर बिन्दु वार दिशानिर्देश जारी किया है। इसी बिन्दु के आधार पर तमाम बूथों को बनाने को कहा गया है।

एक भवन में बन सकते हैं चार बूथ

गोपालगंज : आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान एक भवन में अधिकतम चार बूथ बनाने को मंजूरी दे दी है। लेकिन आयोग ने साथ में यह भी निर्देश दिया है कि कोशिश यह की जाय कि प्रत्येक वार्ड में कम-से-कम एक बूथ जरुर बनाए जाय।

सरकारी भवन में ही स्थापित होंगे बूथ

गोपालगंज : राज्य निर्वाचन आयोग ने बूथों की स्थापना सरकारी या अ‌र्द्ध सरकारी भवन में ही करने का निर्देश दिया है। आयोग के निर्देशों के अनुसार बूथ स्कूल, कालेज तथा पंचायत भवन आदि में स्थापित किए जाएंगे। निजी भवन या परिसर में मतदान केन्द्र स्थापित नहीं करने का स्पष्ट तौर पर आयोग ने निर्देश जारी किया है।

3409 बूथ बनाने का प्रस्ताव

गोपालगंज : आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगले अप्रैल व मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान पूरे जिले में 3409 बूथ बनाए जाएंगे। इनमें से 3177 मूल बूथ तथा 232 सहायक बूथ शामिल हैं। आंकड़ों की मानें तो सबसे अधिक बूथ कुचायकोट प्रखंड में तथा सबसे कम बूथ पंचदेवरी प्रखंड में बनाए जाने का प्रस्ताव है।

कहां कितने बूथ का प्रस्ताव

प्रखंड मूल बूथ सहायक बूथ

बैकुंठपुर 290 09

बरौली 289 05

भोरे 238 19

गोपालगंज 210 24

हथुआ 296 10

कटेया 155 20

कुचायकोट 432 38

फुलवरिया 167 11

सिधवलिया 179 13

थावे 150 08

विजयीपुर 187 21

मांझा 261 22

पंचदेवरी 128 16

उंचकागांव 195 16

कुल 3177 232


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.