Move to Jagran APP

चौथे चरण में कल से होगा नामांकन

By Edited By: Published: Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST)Updated: Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST)
चौथे चरण में कल से होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : चौथे चरण में चार प्रखंडों में पैक्स निर्वाचन के लिए सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। चौथे चरण के निर्वाचन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नामांकन के लिए प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच काउंटर बनाये गए हैं। नामांकन दाखिला के दौरान प्रखंड मुख्यालयों पर सुरक्षा बलों के साथ ही एक पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

loksabha election banner

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के चार प्रखंडों बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया तथा मांझा में चौथे चरण में सोमवार से नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ होगा। 25 सितम्बर तक इन प्रखंडों में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालयों में अधिक भीड़ जमा होने को देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में नामांकन के लिए पांच काउंटर का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। हरेक काउंटर पर अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिला के दौरान भीड़ रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

नामांकन के साथ ये कागजात जरूरी

* प्रपत्र ग में मतदाता होने की घोषणा।

* मतदाता सूची में अभ्यर्थी के नाम की प्रविष्टि की सत्यापित प्रति।

* प्रपत्र क में न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध अथवा लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी।

* शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र।

* सहकारिता अनिधियम के तहत उल्लिखित अयोग्यता के अधीन नहीं होने का शपथ पत्र।

* स्वयं तथा आश्रितों की परिसंपत्ति का पूर्ण ब्यौरा।

* अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग 2 व पिछड़ा वर्ग एक का जाति प्रमाण पत्र।

* जाति प्रमाण पत्र छह माह से अधिक पुराना होने पर नहीं होगा स्वीकार्य।

* प्रपत्र ख में बायोडाटा से संबंधित सूचनाएं।

1.12 लाख वोटर डालेंगे वोट

गोपालगंज : तीसरे चरण में तीनों प्रखंड में एक लाख 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की अपेक्षा काफी अधिक है।

कहां कितने वोटर

प्रखंड महिला पुरुष

मांझागढ़ 8012 20,294

बरौली 11154 23366

सिधवलिया 7587 14856

बैकुंठपुर 8249 19129

कहां कितने पैक्सों में चुनाव

प्रखंड कुल वोटर

मांझागढ़ 28306

बरौली 34520

सिधवलिया 22443

बैकुंठपुर 27378

नामांकन दाखिला का कार्यक्रम

* नामांकन पत्र दाखिला :- 22 से 25 सितम्बर।

* नामांकन पत्रों की जांच :- 26 सितम्बर।

* नाम वापसी :- 27 सितम्बर।

* चुनाव चिह्न आवंटन :- 27 सितम्बर।

* मतदान :- 13 अक्टूबर।

* मतगणना :- 14 अक्टूबर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.