Move to Jagran APP

एक महीने में 18 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति

गया।13 अगस्त 2015। दिन गुरूवार था। दोपहर बाद ढाई बजे तक गया जिला के उप-विकास आयुक्त। इसके

By Edited By: Published: Sun, 13 Sep 2015 09:59 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2015 09:59 PM (IST)
एक महीने में 18 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति

गया।13 अगस्त 2015। दिन गुरूवार था। दोपहर बाद ढाई बजे तक गया जिला के उप-विकास आयुक्त। इसके चंद मिनट बाद करीब तीन बजे नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। एक तरफ पुराने पद का परित्याग। तो दूसरी तरफ नये पद का भार ग्रहण करने वाले विजय कुमार एक ऐसे पदाधिकारी हैं। जो यहां के पग-पग व यहां के लोगों के रग-रग से वाकिफ हैं। नालंदा की भूमि पर जन्मे नये नगर आयुक्त विजय कुमार को गया जिला। खासकर गया शहर का शायद ही कोई सामाजिक व राजनैतिक व्यक्ति होगा। जो इन्हें न जानता हो। चर्चित नाम। चर्चित चेहरा। बतौर नगर आयुक्त विजय कुमार ने पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से कहा था कि 'अपनों' के बीच रहकर बेहतर काम करने का मौका मिला है। वार्ड पार्षदों के बीच चर्चा है कि इनके पहले रहे निगमायुक्त निलेश देवरे ने भी अच्छे कार्य किए। लेकिन पेचीदा, जनहित से जुड़े मामले में गंभीर नहीं दिखे। संचिका कार्यालयों में पड़ी-पड़ी धूल फांक रही थी। धूल की परत को हटाया गया। संचिका में पड़ी योजनाओं पर काम शुरू हो गया। निगम कोष में पड़ी राशि का उपयोग कराते हुए धरातल पर विकास का कार्य दिखने लगेगा। आने वाले चंद महीनों में शहर के चारो तरफ दिखेगा कि उप-विकास आयुक्त रहे नगर आयुक्त विकास विजय कुमार का दावा कितना पुख्ता है।

loksabha election banner

------------

एक माह में नगर आयुक्त के मातहत संपादित कुछ महत्वपूर्ण कार्यो का ब्यौरा-

* एक साल से बीआरजीएफ की पड़ी राशि 2.55 करोड़ की योजनाओं का क्रियान्वयन

* करीब छह महीना से लंबित 4.57 करोड़ की राशि से साफ-सफाई के संसाधन क्रय की स्वीकृति

* राज्य योजना मद व चतुर्थ वित्त के करीब 8.50 करोड़ की राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन को स्वीकृति मिली

* राजीव आवास योजना के तहत एक सौ से उपर लाभुकों के नाम चेक काटा गया

* सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक उपकरण व संसाधन क्रय करने की स्वीकृति

* न्यायालय में दुकानदारों के किराया से संबंधित वाद के निबटारे तक समझौता के तहत डिपोजिट राशि लेने का निर्णय

* पितृपक्ष मेला 2015 में सारी व्यवस्था के लिए 2.32 करोड़ के योजनाओं पर कार्य प्रारंभ

* नगरपालिका एक्ट के तहत दुकानों के हस्तांतरण का आदेश प्राप्त किया

इस सबके अलावा निगम कर्मियों के लंबित वेतन, दैनिक दर पर कार्य कर रहे जाबकार्डधारियों को मजदूरी देने का आदेश करना आदि एक महीने के कार्यकाल की उपलब्धि कही जाएगी।

------

'एक माह में एक साल का काम'

फोटो नगर आयुक्त विजय कुमार का

'' हमने अपने एक माह के कार्यकाल में जो कार्य किया है। वे एक साल के काम के बराबर है। एक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के नोत जनसेवा ही हमारा लक्ष्य है। मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों सहित शहर की जनता का सहयोग मिलता रहा। तो शहर का निरंतर विकास जारी रहेगा।

विजय कुमार, नगर आयुक्त, गया नगर निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.