Move to Jagran APP

मिले गले और कहा ईद मुबारक

गया। ईद के त्योहार के साथ ही रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया। हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अद

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Jun 2017 09:53 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jun 2017 09:53 PM (IST)
मिले गले और कहा ईद मुबारक
मिले गले और कहा ईद मुबारक

गया। ईद के त्योहार के साथ ही रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया। हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सोमवार को अपने-अपने घरों से निकले। सुबह से ही प्रमुख स्थलों गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम, जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, करबला ईदगाह, गेवाल बिगहा, मुन्नी मस्जिद, पुलिस लाइन स्थित मस्जिदों में निर्धारित समय पर लोग पहुंचे। ऐसे स्थलों पर सामूहिक नमाज अदा की गई। लोगों ने समाज, परिवार, राज्य और देश में अमन-चैन और विकास की दुआ मांगी। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में आयोजित किया गया, अकीदतमंदों ने हजारों की संख्या में नमाज अदा की। इसी तरह शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। उसके बाद एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

loksabha election banner

--------------

डीएम व सिटी एसपी भी थे मौजूद

मुख्य कार्यक्रम स्थल हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और ईद की मुबारकबाद देने के लिए जिला पदाधिकारी कुमार रवि एवं सिटी एसपी अवकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में ईद की नमाज अदा करने आए अकीदतमंदों को भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी व प्रदेश नेत्री श्यामा सिंह ने गुलाब का फूल भेंट कर बधाई दी।

---------------

लच्छेदार सेवई का लिया आंनद

मुस्लिम परिवार के घरों में ईद को लेकर विशेष चहल-पहल थी। अन्य धर्मावलंबियों ने भी उनके घरों में पहुंचकर ईद की बधाई दी। बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। उसके बाद आगत अतिथियों का इत्र लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने के उपरांत लच्छेदार सेवई परोसी गई, जिसका लोगों ने आनंद लिया।

-------------------

एकता मंच की ओर से ईद मिलन समारोह

गांधी चौक पर एकता मंच की ओर से ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुस्लिम समाज के अलावे, हिन्दू, सिख एवं ईसाई धर्म के लोग भी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि यह त्योहार भाईचारा का है। आपस में प्रेम करना सिखाता है। यहां सभी समाज के लोग भाईचारे और प्रेम के साथ रहते हैं। सामाजिक सौहार्द का वातावरण है। मौके पर मगध प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीएम कुमार रवि, मंच के कार्यकारी अध्यक्ष रामजी अग्रवाल, सचिव मसउद मंजर, साहित्यकार गोव‌र्द्धन प्रसाद सदय, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव, शिववचन सिंह, याहिया, जितेंद्र वर्मा, जसीम खां, प्रमोद नवेदिया, अर्जुन प्रसाद यादव, विजय जैन, वृजनंदन पाठक, वृजनंदन प्रसाद, नगर विकास परिषद के महासचिव रामकुमार यादव, अन्नु घोष, नंद किशोर यादव, कृष्ण कुमार, अवधेश प्रसाद, उत्तम कुमार, राजेश कुमार, कवि सुरेंद्र प्रसाद सुरेंद्र, इकबाल हुसैन, अंकुश बग्गा, जानकी पासवान, सीताराम शर्मा, विजय कुमार पान आदि मौजूद थे। इधर कांग्रेस के युवा नेता चैतन्य पालित ने पूर्व मंत्री शकील अहमद के घर जाकर ईद की बधाई दी।

--------------

भाजपा कार्यालय में ईद मिलन समारोह

भाजपा महानगर की ओर से हसनैन मुश्ताक के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद हरि मांझी, अनुज कुमार सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉ.जेड खान, संतोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, अशोक भारती, अफताब आलम, हफीज, सिकंदर, अख्तर, द्वारिका प्रजापति, अजय सिन्हा, बब्लू चंद्रवंशी पंकज कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.