Move to Jagran APP

सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं की परीक्षा शनिवार को इंटरनेट पर घोषित कर

By Edited By: Published: Sat, 28 May 2016 11:32 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 11:32 PM (IST)
सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं की परीक्षा शनिवार को इंटरनेट पर घोषित कर दिया गया। परीक्षाफल देखने के लिए छात्र-छात्राएं और विद्यालय प्रबंधन इंटरनेट से जुड़े रहे। सभी ने बारी-बारी से अपने-अपने विद्यालय का परीक्षाफल डाउन लोड किया। इस बार बेहतर परीक्षाफल रहा। विशेष तौर पर छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिए हैं। परीक्षाफल निकलने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मोबाईल पर बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

loksabha election banner

क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल

10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 241 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें 51 छात्रों ने 10 सीजीपीए का रैंक प्राप्त किया है। इसी तरह 9.8 रैंक में 11, 9.6 में 20, 9.4 में 15, 9.2 में 17, 9 में 20, 8.8 में 17, 8.6 में 6, 8.4 में 11, 8.2 में 17 एवं 8 सीजीएपी में 16 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है।

डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया

डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया से इस बार 10 वीं की परीक्षा में 328 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 सीजीपीए पाने वाले में 40, 9.0 से 9.8 सीजीपीए में 111, 8 से 8.8 में 76, 7.0 से 7.8 63, 6.0 से 6.8 में 34, 5.0 से 5.8 सीजीपीए में 2 छात्रों ने प्राप्त किया है। ओवर आल में ग्रेड ए वन में 259, ए टू में 51, बी वन में 10, बी टू में 06 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स बिहार जोन के क्षेत्रीय निदेशक डा.यू.एस.प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी है।

डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर

मानपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर से 106 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 10 छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। ओवर आल ग्रेड में ए वन 23, ए टू 30, बी वन 29, बी टू 21 ग्रेड प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सफल बच्चों को बधाई दी है।

ज्ञान भारती रैसीडेंसियल कैम्पलेक्स बोधगया

जीबी आर सी बोधगया से कुल 410 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से 44 बच्चों ने 10 सीजीपीए, 95 ने 9 सीजीपीए से अधिक ग्रेड प्राप्त किया है। 9.8 में 12, 9.6 में 10, 9.4 में 08, 9.2 में 14 एवं 9 सीजीपीए में 07 छात्रों ने स्थान पाया। विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार, प्राचार्य राजीव कुमार एवं छात्रावास अधीक्षक रामनिवास प्रसाद ने बच्चों को बधाई दी है।

ज्ञान भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल टिकारी

जीबीएसएस रानीगंज से कुल 84 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 25 बच्चों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। इसी तरह 9.8 में 7, 9.6 में 11, 9.4 में 17, 9.2 में 7 बच्चों ने ग्रेड प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार एवं प्राचार्य विनोद प्रसाद ने बधाई दी है।

ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कैंट एरिया

विद्यालय से कुल 237 छात्र-छात्राएं 10 वीं की परीक्षा शामिल हुए। जिसमें से 27 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रशासिका नीलम शर्मा ने सफल छात्रों का बधाई दी है।

एलीगेंट पब्लिक स्कूल

इस विद्यालय से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 18 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बच्चों ने बेहतर परिणाम दिया। सभी बच्चों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया।

सेकेंड्री दिल्ली पब्लिक स्कूल

10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सेकेंड्री दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। जिसमें रानी कुमारी सिंह, रवि राय, अमृत, राजश्री, सुकृति स्वराज, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार आदि शामिल है।

परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर

शहर के माड़नपुर स्थित परम ज्ञान निकेतन से इस बार 10 वीं की परीक्षा में कुल 72 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी परीक्षार्थी ने शत-प्रतिशत परीक्षाफल दिया है। इनमें से 7 परीक्षार्थी ने 10 सीजीपीए, 9 सीजीपीए 38, 8 सीजीपीए 32 ग्रेड प्राप्त किया है। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य उमा शंकर प्रसाद, प्रबंधक नरेंद्र कुमार सिन्हा एवं सलाहकार नंद किशोर प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी है।

हंसराज पब्लिक स्कूल

विद्यालय के 29 में से 10 में 10 सीजीपीए ए लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। स्कूल के निदेशक मनीष रूखैयार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने अपने शिक्षकों को बधाई दी है। जिनकी मेहनत से आज बच्चे सफल हुए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सुरभि रूखैयार एवं कार्यकारी प्राचार्या नंदिता सिन्हा ने सफलता के लिए बच्चों को बधाई दी है।

ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल

ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 128 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 37 ने 10 सीजीपीए, 9 से 9.8 में 38, 8 से 8.8 में 43 एवं 7.2 से 7.8 सीजीपीए में 10 परीक्षार्थी ने स्थान प्राप्त किया।

सिटी पब्लिक स्कूल

मानपुर स्थित सिकहर में सिटी पब्लिक स्कूल से कुल 49 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 14 छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया। इसी तरह 10 ने 9 से 9.8, 15 ने 8 से 8.8, 5 ने 7 से 8 एवं 5 विद्यार्थियों ने 6 से 7 सीजीपीए ग्रेड पाने में सफलता हासिल की है।

सुभाष इंटरनेशनल स्कूल

10 वीं की परीक्षा में 7 छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। इसी तरह 12 छात्रों को 9 सीजीपीए से ऊपर ग्रेड मिला है। विद्यालय के निदेशक उपेंद्र कुमार एवं प्राचार्या संयोगिता ने सफल बच्चों को बधाई दी है।

प्रज्ञा भारती पब्लिक स्कूल मानपुर

मानपुर के अलीपुर के प्रज्ञा भारती पब्लिक स्कूल से 120 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 30 छात्रों ने 10 सीजीपीए, 12 ने 9.8 सीजीपीए एवं 10 छात्रों ने 9.6 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

जय¨हद पब्लिक स्कूल

इस विद्यालय से 210 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 20 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए, 53 छात्रों ने 9 से 9.8, 69 ने 8 से 8.8 एवं 54 छात्रों ने 7 से 7.8 सीजीपीए प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य डा.एस.के.वर्मा ने सफल छात्रों को बधाई दी है।

केंद्रीय विद्यालय संख्या वन

विद्यालय से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 110 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 9 परीक्षार्थी ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने सफल छात्रों को बधाई दी है।

माडर्न एकेडमी

विद्यालय के प्राचार्या डा.रंजना सिंह ने बताया कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में चार परीक्षार्थी ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। ग्रेड पाने वालों में राजश्री, आदित्या सिंह, अंकित कुमार एवं श्रेया आनंद शामिल है। 72 छात्रों ने 9 से 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है।

मानव भारती नेशनल स्कूल

इस विद्यालय से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 376 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से 32 परीक्षार्थी ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया। 70 छात्रों ने 9 से 9.8 सीजीपीए ग्रेड पाया है। विद्यालय की प्राचार्य डा.नूतन सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

ऑक्सब्रीज इंटरनेशनल स्कूल

वजीरगंज के ऑक्सब्रीज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक कुमार पंकज ने बताया कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 160 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 60 प्रतिशत बच्चों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। इस स्कूल की छात्रा सौम्या शालिनी ने टापर रही है।

तक्षशिला स्कूल

तक्षशिला स्कूल के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा में 32 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 15 छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया। 5 छात्रों ने 9.8, 6 ने 9.6 एवं 6 छात्रों ने 9.4 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.