Move to Jagran APP

इस बार अच्छी रही छठ घाटों पर व्यवस्था

गया, जागरण संवाददाता : वैसे तो हर साल छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी रही है। लेकिन इस बार

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 11:25 PM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 11:25 PM (IST)
इस बार अच्छी रही छठ घाटों पर व्यवस्था

गया, जागरण संवाददाता : वैसे तो हर साल छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी रही है। लेकिन इस बार की गई प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा लोगों की जुबान पर थी। छठ घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था की बात कह लें। या फिर छठ व्रतियों व घाटों पर आने वाले लोगों की सुविधाओं का। उनकी सुरक्षा से लेकर सुविधाओं का ख्याल रखा गया।

loksabha election banner

इस बार भी पिता महेश्वर घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई। उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे। वहीं अस्ताचलगामी सूर्य का अ‌र्घ्य देने के लिए सूर्यकुंड में भीड़ इस कदर थी। तिल रखने भर की जगह नहीं मिल रहा था। वैसे तो फल्गु नदी के पश्चिमी तट के रामशीला घाट, मोरिया घाट, राय विंदेश्वरी घाट, पिता महेश्वर घाट, देवघाट, मारकंडेय घाट, केन्दुई घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ अच्छी थी। हर घाट पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान, निगम के अभियंता, सफाई निरीक्षक, सफाई कर्मचारी तन्मयता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन तो कर ही रहे थे। साथ ही वे छठ व्रतियों व उनके साथ आने वाले परिजन, मित्र आदि को सहायता पहुंचा रहे थे। प्रकाश, पानी की व्यवस्था की प्रशंसा तो लोग कर ही रहे थे। इस बार घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था पाकर महिलाओं में एक अलग ही प्रसन्नता थी।

-----------------

रात में हुई सफाई

वैसे तो शहर के हर इलाके में स्थानीय लोग छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई तो कर ही रहे थे। वहीं बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर लौट रहे परिजनों ने बाजार में चाट मसाले आदि रसस्वादन किया। वहीं, आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय के सामने सड़क पर व केदारनाथ मार्केट व सदर एसडीओ कार्यालय के सामने ईख बेचने वालों ने केवल अपने काम से मतलब रखने के बाद ईख के पतवार को यूं ही सड़क पर छोड़ दिया था। जिसे राम में ही मगध प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर निगम के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुमार आदि ने ट्रैक्टर के माध्यम से कचरे को रात में ही उठवाकर शहर से बाहर फेंकाने का काम कराया।

------------------

समिति ने प्रशासन को दिया साधुवाद

रामशीला घाट निर्माण समिति के संयोजक मनोज कुमार मंडल, रामाशिष यादव, श्रवण कुमार, सूरजदेव प्रसाद, फोचन राउत, जितेन्द्र चंद्रवंशी, अजय केसरी, सुखदेव प्रजापत, लल्लू प्रसाद, राजू साव, रामजी केसरी, विजय साव, मुन्ना उर्फ मनी, जयप्रकाश सिंह यादव, परमानंद सिंह आदि ने घाट पर जिला प्रशासन तथा निगम प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए प्रशासन को साधुवाद दिया है। वहीं घाट पर आने वाले व्रतियों की सेवा में जुटे समिति के सदस्यों तथा अन्य स्वयंसेवी संस्था के लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें समिति ने बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.