Move to Jagran APP

पीड़ितों में बंटे 19 लाख

मोतिहारी। पिछले तीन वर्षों के अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ित व पीड़ित के परिजनों

By Edited By: Published: Tue, 27 Sep 2016 03:00 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2016 03:00 AM (IST)
पीड़ितों में बंटे 19 लाख

मोतिहारी। पिछले तीन वर्षों के अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ित व पीड़ित के परिजनों को 19 लाख रुपये का चेक का वितरण किया गया। वर्ष 2012 से 2015 के बीच के 45 मामलों में पीड़ितों व उनके आश्रितों के बीच चेक वितरण का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने कार्यालय कक्ष में किया। मौके पर विधायक फैसल रहमान, राजेंद्र कुमार, विधान पार्षद बबलू गुप्ता मौजूद थे। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार नागवंशी ने अपनी देखरेख में चेक का वितरण कराया। बताया गया कि सभी मामलों में आरोप पत्र समर्पित किए जाने के बाद विभागीय स्तर पर जांच कर हत्या मामले के दो, दुष्कर्म के एक समेत 45 मामलों में सरकारी नियम के अनुसार चेक दिया गया। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि हत्या मामले में 70 फीसद, दुष्कर्म में 50 व अन्य मामलों में 25 फीसद राशि दी गई।

prime article banner

इनको मिला अनुदान राशि का चेक

धुव बैठा, कोरैया ढाका को 15 हजार, गो¨वदगंज के हरदिया निवासी विनोद कुमार चौधरी को 15 हजार, सुगौली के भटवलिया निवासी संचित राम को 15 हजार, खुटिअरवा निवासी रंभा देवी को 15 हजार, जितना थाना के ज¨हगरा गांव निवासी नागेंद्र बैठा को 15 हजार, सुगौली के बड़ा बौधा निवासी रानी देवी को 15 हजार, आदापुर के कटकेनवा के हजारी राम को 15 हजार, सुगौली के भवानीपुर निवासी सुरेंद्र पासवान को 15 हजार, सुगौली के श्रीखंडी निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद को 22500 रुपये, सुगौली के रघुनाथपुर निवासी नीरज कुमार पासवान को 22500, आदापुर के गम्हरिया के राजेश्वर राम पर 22500, सुगौली के फुलवरिया निवासी चंद्रिका राम को 15000, सुगौली में पूर्व में पदस्थापित सीओ सोहन राम को 15000, रक्सौल के धनगढ़वा के इंदू देवी को 15000, घोड़ासहन के सेखौना के कौशल्या देवी को 22500, रक्सौल के हरनाही निवासी महादेव साह को 15000, बंजरिया के चितहा निवासी जूटन पासवान को 22500, कोटवा के भोपतपुर निवासी जगीया देवी को 22500, कल्याणपुर के वीरेंद्र राम को 22500, कोटवा के ज¨हगरा निवासी योगेंद्र पासवान को 22500, भोपतपुर बझिया निवासी सीता देवी को 22500, महुआवा के लालबाबू राम को 22500, ढाका के भंडार के सुदिष्ट बैठा को 22500, घोड़ासहन के सेखौना के गगनदेव राम को 22500, सुगौली के श्रीपुर भटवलिया के बिकाउ हतरा को 22500, पहाड़पुर के प्रमोद पासवान, बहुअरी के सिकंदर राम, पचपोखरिया रक्सौल के देवधारी रामको 22500, खजुरिया के सिया देवी को पांच लाख 62 हजार पांच सौ रुपये, व पेंशन भुगतान का निर्णय, लालपरसा सुगौली की रीना देवी, ढेकहां के कबूतरी देवी, सुगौली बाजार के प्रभावती देवी, वसंतपुर सकटा के सुनील कुमार को 22500 रुपये, कवलपुर तुरकौलहया के शीला देवी को 562500 रुपये व पेंशन भगुतान का निर्णय, प्रियंका कुमारी को 90 हजार, बड़हरवा कला के ल¨खद्र हजरा, गोरैया के शंभू माली, मजुरांहा के परसा पासवान, बेलही चिरैया के चंदा देवीको 22500, मजुराहा के ललन राम को 15 हजार, आदापुर के त्रिभुवन साी, झगरू राम, वासमनपुर के कांति देवी, बेलीसराय के बिक्की राम, घोड़ासहन के बिजली देवी को 22500 रुपये का चेक दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.