Move to Jagran APP

छिटपुट घटनाओं के बीच हुआ पैक्स चुनाव

जागरण न्यूज नेटवर्क, रक्सौल/छौड़ादानो/आदापुर /पलनवा : प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्सों का चुनाव मंगलवार

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 03:19 AM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 03:19 AM (IST)
छिटपुट घटनाओं के बीच हुआ पैक्स चुनाव

जागरण न्यूज नेटवर्क, रक्सौल/छौड़ादानो/आदापुर /पलनवा : प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्सों का चुनाव मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया। सभी दस पैक्सों में मतदान 66.69 प्रतिशत रहा। पुरंदरा, जोकियारी, हरनाही, पलनवा जगधर पैक्सों में चुनाव के दौरान हाथापाई व बकझक होने की सूचना है। हालांकि किसी भी पक्ष द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी सूर्यकांत पुरी व सीतामढ़ी के जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय सभी बूथों का जायजा लेते रहे। वहीं एसडीओ सईदा खातून व डीएसपी जितेन्द्र पांडेय ने संयुक्त रूप से बूथवार जाकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदान कर्मियों व मतदाताओं की समस्याओं को सुना। छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। चुनाव हेतु 45 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकिशोर साह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नक्सल प्रभावित दरपा पंचायत के पिपरा गांव में स्थित पांच मतदान केन्द्रों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। मतदान के दौरान कहीं से भी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। हिरमणी गांव में दो गुटों के बीच हल्की झड़प की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष की पहल पर विवाद समाप्त हो गया। वहीं सिकरहना डीसीएलआर सह जोनल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, सीओ रतनलाल, बीडीओ नंदकिशोर साह एवं थानाध्यक्ष धनंजय राम सभी मतदान केन्द्रों पर घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे। आदापुर : प्रखंड के 17 में से 12 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शान्तिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा झिटकहिया पैक्स के लिए 78 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पूरे प्रखंड में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झिटकहिया, मूर्तिया, औरैया, श्यामपुर, बेलवा, बरवा, सिरिसिया माल, भवानीपुर मौजे, मझरिया, गम्हरिया कला, भेडियारी व दुबहा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जबकि पचपोखरिया में केवल कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान हुआ। पलनवा : थाना क्षेत्र के भेलाही पुरंदरा, लक्ष्मीपुर लछुमनवा, पखनहिया, पलनवा जगधर, परसौना तपसी आदि पंचायतों में पैक्स चुनाव सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। महिला वोटरों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। इस दौरान अधिकांश बूथों पर एक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो जगह होने की शिकायत मिली, तो कहीं मतदाता सूची में कुछ और तथा पहचान पत्र में कुछ और नाम होने से कई लोग वोट से वंचित रह गये। मतदान केन्द्रों पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पलनवा थानाध्यक्ष राजमणी, सअनि उदयप्रताप तिवारी, मुन्द्रिका सिंह व भेलाही ओपी प्रभारी भवनाथ कुमार सदल सक्रिय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.