Move to Jagran APP

दो को रौंदते हुए पेड़ से टकराई बस, एक की मौत

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगरघाट- रसियारी सड़क पर सोनहद गांव के पास दुर्घटना हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 01:08 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 01:08 AM (IST)
दो को रौंदते हुए पेड़ से  टकराई बस, एक की मौत
दो को रौंदते हुए पेड़ से टकराई बस, एक की मौत

दरभंगा। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगरघाट- रसियारी सड़क पर सोनहद गांव के पास गुरुवार की सुबह तेज गति से आ रही एक बस ने सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची सहित दो लोगों को रौंदते हुए बरगद के पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पेड़ से टकराने से बस की छत पर सवार छह लोग पेड़ की टहनियों से रगड़ाने से जख्मी हो गए। इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप पर जाम हटाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। चालक भागने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक एक बस आसी से दरभंगा आ रही थी। तेज गति के कारण चालक का संतुलन बिगड़ने से सोनहद गांव के पास बस ने सडक किनारे खड़े एक बच्ची सहित दो लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसकी शिनाख्त गांव के ही बबलू पासवान की बेटी सोनी कुमारी (3) के रूप में हुई है। एक घायल ब्रहमदेव पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं बस के पेड़ से टकराने से बस की छत पर सवार छह यात्री पेड़ की टहनियों से रगड़ाने से जख्मी हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़े। पेड़ की डालियों को काटकर इसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ रंभू ठाकुर , थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, प्रमुख के पति विनोद मिश्र, उपप्रमुख नसर नवाब, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे। इन लोगों केस प्रयास के बाद लोगों ने 11 बजे सड़क जाम हटवाया। बीडीओ ने तत्काल मृत बच्ची के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया। मुखिया संगीता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपये दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.