Move to Jagran APP

मैट्रिक में बालक से अधिक बालिका परीक्षार्थी

पहली मार्च से आरंभ होने वाली मैट्रिक परीक्षा कई अर्थों पर पूरे की परीक्षाओं से अलग होगी।

By Edited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 03:01 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 03:01 AM (IST)
मैट्रिक में बालक से अधिक बालिका परीक्षार्थी
मैट्रिक में बालक से अधिक बालिका परीक्षार्थी

दरभंगा। पहली मार्च से आरंभ होने वाली मैट्रिक परीक्षा कई अर्थों पर पूरे की परीक्षाओं से अलग होगी। पिछले वर्ष की तुलना में अचानक 30 हजार परीक्षार्थियों के बढऩे से जहां प्रशासन को व्यवस्था करने में छूट रहे है। वही बालिका सशक्तिकरण की दिशा में यह परीक्षा एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराने जा रही है। दशकों के आंकड़ों को झूठलाते हुए इस वार्ड बालकों की तुलना में बालिकाओं ने बढ़त प्राप्त कर लिया है। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि इस वर्ष कुल 69642 बालक बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी। गत वर्ष मात्र 42 हजार परीक्षार्थी थे। इनके लिए जिले में 41 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होनेवाली परीक्षा में कुल 35307 बालिकाएं परीक्षा देंगी। इन 35307 में दरभंगा शहर में ही 24992 बालिकाओं का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जबकि बेनीपुर व बिरौल दोनों अनुमंडलों में मात्र 10315 बालिकाओं का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि दशकों से जो परिपाटी आ रही थी उसके अनुसार बालकों से बहुत कम 50 प्रतिशत ही बालिकाएं परीक्षा देने आती थी। लेकिन अब लोगों का विचार बदला है और सोंच में भी परिवर्तन आया है। सुदूर गांवों में माध्यमिक स्कूलों की स्थापना से बालिकाओं की पढऩे में रूचि बढ़ रही है। पहले आठवीं कक्षा के बाद बालिकाओं का छीजन दर बढ़ जाता था। मगर आज यही छीजन दर मात्र 5 प्रतिशत पर आ गया है। मुख्यमंत्री बालिका पोशाक व साइकिल योजना से भी बच्चियों को स्कूल जाने में सुविधा हुई है। उन्होंने आशा जताई कि अगले वर्ष यह संख्या और बढ़ेगी।

loksabha election banner

शहर में हैं कितने केंद्र

जिला स्कूल, मारवाड़ी कालेज, एलआर ग‌र्ल्स हाईस्कूल, मारवाडी हाईस्कूल, सर्वोदय हाईस्कूल, सफी मुस्लि हाईस्कूल, सुंदरपुर हाईस्कूल, राज हाईस्कूल, विद्यापति हाईस्कूल, सोगरा ग‌र्ल्स हाईस्कूल, पूर्वांचल हाईस्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, राजेंद्र प्रसाद बालिका हाईस्कूल, एमएआरएम हाईस्कूल, कर्पूरी ठाकुर हाईस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनके अलावा सीएम साइंस कालेज, सीएम कालेज, एमआरएम कालेज, लोहिया चरण ¨सह कालेज, एमके कालेज, डा. नागेंद्र झा महिला कालेज, कुंवर ¨सह कालेज, एमएलएसएम कालेज, महात्मा गांधी कालेज और मिल्लत कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बेनीपुर में 5 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बेनीपुर के जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा, परियोजना ग‌र्ल्स हाईस्कूल बेनीपुर, एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रे¨नग कालेज बहेड़ा, अयाची मिथिला महिला कालेज और बहेड़ा कालेज बहेड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आधे दर्जन केंद्र बिरौल में

जेके कालेज बिरौल के अलावा ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल डुमरी रोड, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल बिरौल, मध्य विद्यालय बिरौल और मध्य विद्यालय बिरौल और मध्य विद्यालय सुपौल में मैट्रिक की परीक्षा होगी।

केंद्राधीक्षकों की बैठक 24 को

मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा 24 फरवरी को डीईओ करेंगे। डीईओ ने बताया कि इसके लिए 24 फरवरी को एमएल एकेडमी में केंद्राधीक्षकों की संख्या बुलाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.