Move to Jagran APP

प्रमुख की अनुशंसा पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन

दरभंगा। जनप्रतिनिधि भवन में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच विकास

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 12:25 AM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 01:31 AM (IST)
प्रमुख की अनुशंसा पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन
प्रमुख की अनुशंसा पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन

दरभंगा। जनप्रतिनिधि भवन में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख आरती देवी की अध्यक्षता में अधिकार को लेकर सजग पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साह, गुड्डू यादव, विनोद साह, रीता चौबे व नंदू भगत ने योजनाओं के चयन में प्रमुख की अनुशंसा को अनिवार्य रूप से लागू करने का प्रस्ताव रखा।रामपूरा सहित अन्य पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी गई। वित्तीय वर्ष 2016- 17 में पंचायत समिति के लिए पंचम वित्त आयोग की ओर से आवंटित 54 लाख 68 हजार 606 रपये की जानकारी बीडीओ ने दी। पहले से आवंटित राशि में से लगभग 15 लाख रुपये मार्च तक खर्च नहीं होने पर उसे लौटा देने पर सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया।उधर पंचायत समिति सदस्य फरजाना शिरीन व मरगूब ईल्मी ने कहा कि पंचायती राज के अधिकार में कटौती से जनप्रतिनिधि उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रखंड में आयोजित अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा शिलान्यास कार्यक्रम व दिव्यांग के बीच ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्यों को विधिवत सूचना नहीं दिया जाना अधिकार का हनन है।आरोप प्रत्यारोप के बीच मुखिया सुधीर कांत मिश्र, ममता चौधरी, लाल पासवान, भोला पासवान, अमृत कुमार चौरसिया, त्रिवेणी सहनी ने शिक्षा व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर कई सवाल रखे। इस पर बीईओ नवीन ठाकुर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अनुश्रवण का अधिकार है। वे स्कूल की निरीक्षण पंजी पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ डॉ. शशिप्रकाश ने सदन में तारांकित प्रश्नों का जवाब ¨बदु वार रखा।उन्होंने कहा शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार को लेकर स्कूल का निरीक्षण जारी रहेगा। जनप्रतिनिधियों की सूचना पर संबंधित विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। उप प्रमुख साजीद मुजफ्फर बबलू, मुखिया लतिफुर रहमान, लालबाबू यादव, ममता देवी, मगफेरत परवीन, एशबाना अमजदए ने 27मई से शुरू होने वाले रमजान पर नियमित बिजली मुहैया कराने की मांग रखी। मुखिया राजकुमारी देवी, आरती देवी, रौशन खातून, रोखशाना खातून, पंचायत समिति सदस्य नंदू भगत ने विकास व जनहित के सवाल पर जनप्रतिनिधियों को एकजुट होने का आह्वान किया।मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, प्रोग्रम पदाधिकारी अमित कुमार वर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर साधना कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में विकास योजना, शिक्षा, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, मुख्यमंत्री सात निश्चय पर चर्चा हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.