Move to Jagran APP

आज बनेगी मानव-श्रृंखला, हर ओर है इंतजार

दरभंगा। जोरदार प्रशासनिक कसरत व बिहार में मानव श्रृंखला का विश्व रिकार्ड की हसरत पूरी होने का इंतजार

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 01:11 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 01:22 AM (IST)
आज बनेगी मानव-श्रृंखला,  हर ओर है इंतजार
आज बनेगी मानव-श्रृंखला, हर ओर है इंतजार

दरभंगा। जोरदार प्रशासनिक कसरत व बिहार में मानव श्रृंखला का विश्व रिकार्ड की हसरत पूरी होने का इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब महज चंद घंटे शेष हैं। शासन से लेकर सियासत तक सक्रिय है। इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर वातावरण निर्माण के लिए शुक्रवार को पूरा तंत्र लगा रहा है। प्रशासन के हरतंत्र ने जोरदार कसरत की। सभी ने आखिरी ताकत झोंकी। दिनभर रैली तो पूर्वाभ्यास का सिलसिला चलता रहा। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी व रैली निकालकर जागरूक करने की कोशिश की। प्रशासन तैयारी में जुटा रहा। हर विभाग भागीदारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। राजनीतिक दल भी सक्रिय रहे तो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी सरगर्मी बनी रही। मालूम हो कि जिले में कुल 342 किलोमीटर लंबी मानव-श्रृंखला होगी। इसमें सात लाख लोगों के भाग लेने का लक्ष्य है। जिले में 14 मार्गों पर मानव-श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमें दो मेनरूट तथा 12 सबरूट हैं। उधर, मानव श्रृंखला को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष चालू हो गया। यह 21 जनवरी की शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सख्या - 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में स्थापना उप समाहत्र्ता रमेश चन्द्र चौधरी होंगे। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी, लिपिकों एवं कार्यालय परिचारियों की प्रतिनियुक्ति दो पालियों में की गई है। इसमें बाल संरक्षण पदाधिकारी दिनेश कुमार साह के साथ ही कर्मी विद्यानन्द झा गिरी, रंजीत कुमार चौपाल, नंदकिशोर चौधरी व अनुमोल झा की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

loksabha election banner

----इन मार्गों पर बनेगी श्रृंखला

मेनरूट 1 : सहवासपुल पूर्वी-दिल्ली मोड़-अदलपुर-भटपुरा-एनएच 57।मेनरूट 2: दिल्ली मोड़-बेलामोड़-बाघघर मोड़-विवि-मिर्जापुर-लोहियाचौक-जटमलपुर।

सबरूट 1 : एनएच 57 सकरी-मनीगाछी-बेनीपुर-बिरौल-कुशेश्वरस्थान।सबरूट 2 : लोहिया चौक-बहेड़ी-फुलहारा।सबरूट 3 : बिठौली-भरवाड़ा-घोघराहा चट्टी।सबरूट 4 : एनएच 57 दिल्ली मोड़- खिरमा-औंसी-धेपुरा।सबरूट 5 : जयंतीपुर-पकड़ी-अलीनगर-घनश्यामपुर-किरतपुर।सबरूट 6 : अलीनगर-तारडीह।सबरूट 7 : दोनार-टिनहीपुल।सबरूट 8 : लोहियाचौक-लहेरियासरा टावर-बेंता-दोनार-दरभंगा स्टेशन-आइटी चौक।

सबरूट 9 : आनंदपुर-होरलपट्टी-हायाघाट प्रखंड मुख्यालय।

सबरूट 10 : भगत ¨सह चौक-बिरौल-गोड़ाबौराम।

सबरूट 11 : बाघ मोड़-बेला मोड़-गौसाघाट-एनएच 57।

सबरूट 12 : मब्बी-¨पडारूच-कमतौल।-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.