Move to Jagran APP

13 जोन में बंटा नौवें चरण का मतदान

दरभंगा। दो प्रखंडों की 37 पंचायतों में 26 मई को होनेवाले मतदान को लेकर मतदान सामग्री लेकर कर्मी बुधव

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 12:13 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 12:13 AM (IST)
13 जोन में बंटा नौवें चरण का मतदान

दरभंगा। दो प्रखंडों की 37 पंचायतों में 26 मई को होनेवाले मतदान को लेकर मतदान सामग्री लेकर कर्मी बुधवार की देर शाम तक बूथों पर पहुंचे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर सदर प्रखंड को 23 सेक्टर व 8 जोन बांटा गया है। 4 क्यूआरटी में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल 105 गश्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल गठित किया गया है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सदर प्रखंड में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 338 एवं सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 10 है। यहां की मतगणना अभियंत्रण महाविद्यालय में होगी।

loksabha election banner

हायाघाट : हायाघाट प्रखंड को 15 सेक्टरों, 5 जोन, 2 क्यूआरटी तथा एक सुपर जोन में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल 59 गश्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल गठित किया गया है। यहां कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 195 है। यहां की मतगणना महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय में होगी। मतदान केन्द्र संख्या- 135 बालक मध्य विद्यालय हायाघाट को आदर्श तथा वेब का¨स्टग बूथ बनाया गया है। वहीं बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे सदर

एसडीओ डॉ. गजेंद्र कुमार ¨सह ने कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादन के लिए

निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी समेत संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर कर्मियों के साथ-साथ पो¨लग

पार्टी को सामग्री व अग्रिम का भुगतान सुलभता से करने की नसीहत दी। डॉ. ¨सह ने कम्युनिकेशन प्लान एवं कंट्रोल रूप के साथ-साथ मतपेटी का संग्रहण आदि विषय

पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम कुमार, सीओ संजय कुमार,

डॉ. कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे। मालूम हो कि प्रखंड के 1092 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 95,179 मतदाता

करेंगे। इसमें 44734 महिला व 50441 पुरुष मतदाता हैं। वहीं 54 बूथों को अतिसंवेदनशील तथा 91 को संवेदनशील बनाया गया है। उधर, मतदान के दिन पर्दानशी वोटरों की पहचान के लिये प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं ने बुधवार को अग्रिम भुगतान कम दिए जाने को लेकर बीडीओ के समक्ष जमकर हंगामा किया। शिक्षिकाओं का कहना था कि दरभंगा जिले के दूसरे

प्रखंड शिक्षिकाओं को 650 रुपये दिए गए हैं, लेकिन हायाघाट में 400 रुपये मिल रहे हैं। बीडीओ प्रेम कुमार ने शिक्षिकाओं को शांत कराया। उधर, मतदान के दौरान विधि

व्यवस्था पर नजर रखने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसका नंबर प्रखंड मुख्यालय में 06272-280570, 9934933168, 8434895391

जारी किया गया है। ¨सहवाड़ा : कंसी मे पंचायत में चुनाव को लेकर बुधवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने 15 बूथों का भ्रमण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.