Move to Jagran APP

मन मॉ इमोशन जागे रे ..

दरभंगा। अलमाइटी पब्लिक स्कूल इमली बाजार के रविवार को हराही स्थित बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित वार्षिक

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 11:49 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 11:49 PM (IST)
मन मॉ इमोशन जागे रे ..

दरभंगा। अलमाइटी पब्लिक स्कूल इमली बाजार के रविवार को हराही स्थित बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य संगीत की सजी महफिल में जमकर धमाल मचाया। रिकार्डिंग डांस के अलाव कंठ गायकी में तो बच्चों की मेधा गजब ढा रही थी। जोशीले गीत मन म इमोशन जागे रे, दिल मोर मांगे रे पर तो अरशद इकबाल, फैजान अहमद, आसिम,कासिफ और अरशद अली ने पूरे भवन में भरी भीड़ में जोश भर दिया। एक ओर सवाल और दूसरी ओर जवाब की कौव्वाली भी कम रोचक नहीं थी। गुलफिशां, आयशा, मोनज्जा, रानी, सना रूमिशां, दरख्शां, फातिमा शौकत, फरहाना और सबीना ने तो अपनी अदाओं से मुझे हुए कव्वालो को फेल कर दिया था। इसके बाद भीड़ शांत हो गयी। ये तो सच है कि भगवान है जैसे गंभीर गाने पर सुलीका, शिफ्फत, मदीहा, खालिदा, नेहा, अरशद अली और अफकार हसन तो मासूमियत की प्रतिमूर्ति लग रहे थे। बूस्ट अप नाटक में फैजान अहमद, फैजान आदिल, सना फरहाना औश्र रेहान की जीवंत भूमिका ने जोश भर दिया था। आ जा आई बहार गाने की रिकार्डिंग पर आयशा, गुलिस्तां, उम्मे हबीबा नैयर और सुमैया के नृत्य में खूब तालियां बटोरी। अवसारुल, इकबाल सैफ, अरबाज, असद और इरशाद को भी कम वाहवाही नही मिली। रीता, नायाब, कैसफी, रेशमा और रोमा ने गजब का झिझिया खेला। दीया नृत्य मे ंनादेह, सना, रीमा, सबीना, राहत साइबा और फलक ने सिलसिला ये चाहत का गाने पर अपना जलवा बिखेरा। तीतर के दो आगे तीतर जैसे मशहूर गीत पर नन्हें नन्हें बच्चे कहकशां, इजमामुल, रेहान, सलमा, रूकैया, अलतमश, शहजाही तो अप्सरा से उतरी परियां लग रही थी। वार्षिकोत्सव का आगाज कुरान पाक की आयत सूरे फातिहा से किया गया। समारोह का उदघाटन लनामिविवि के प्रति कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने करते हुए कहा कि यहीं नन्हें बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इन्हें सफल नागरिक बनाने में सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के की महत्वपूर्ण भूमिका है।संचालन स्कूल की छात्रा बुशरा, नाजनीन और सना ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.