Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही ज्योति पर्व की धूम

जाटी, दरभंगा : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इ

By Edited By: Published: Sat, 25 Oct 2014 02:13 AM (IST)Updated: Sat, 25 Oct 2014 02:13 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही ज्योति पर्व की धूम

जाटी, दरभंगा : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर हर घर में भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। घरों को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाए गए थे। पूजा अर्चना के साथ ही युवकों व बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की।

loksabha election banner

बिरौल : अनुमंडल क्षेत्र में लोग अपने घरों को दीए, मोमबत्ती व चुकिए से प्रकाशमय कर दिए थे। व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों में गणेश व लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। कई घरों में बच्चों ने रंगोली बनाकर उस पर दीप प्रज्वलित कर भगवती का आह्वान किया।

जाले: प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र जगमगाता रहा। कला प्रेमियों ने अपने घरों के दरवाजे व आंगन में रंगोली बनाकर आकर्षक ढंग से दीप जलाए। बच्चों ने आतिशबाजी की तो पुरानी परम्परा के तहत लोगों ने दीपावली के अवसर पर दरिद्रता से मुक्ति के लिए लूका भांजे।

मनीगाछी : प्रखंड क्षेत्र में ज्योति पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं चनौर, नेहरा सहित कई गांवों में काली व लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की जा रही है। इस अवसर पर पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पूजा स्थलों का जायजा एसडीपीओ अंजनी कुमार, पुलिस निरीक्षक गोपाल मंडल व मनीगाछी व नेहरा थानाध्यक्ष लेते दिखे।

कुशेश्वरस्थान : प्रकाश का पर्व दीपावली गुरुवार को हर्षोउल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान लोगों ने अपने घरों की साफ -सफाई कर शाम में दीप जलाए और गणेश-लक्ष्मी का पूजा अर्चना की।

बहेड़ी : दीपावली धुमधाम से मनाया गया। झोपड़ियों से लेकर आलीशान भवनों को दीये से पाट दिया गया था। केरोसिन का उपयोग इस बार पिछले साल से कम हुआ। जगह जगह से मिल रही शिकायतों के अनुसार सितम्बर में मिले केरोसीन के आवंटन को दिवाली से पहले बांट कर इस माह का माल गटक लिया गया। इधर, पशुपालकों ने शुक्रवार को धुमधाम से गौ पूजा की। इस मौके पर गाय, बैल,भैस से लेकर बकरियों को भी नहला धुलाकर नया मुखारी, गरदाम,पगहा पहनाया गया। उन्हे सिंदुर का टीका लगाकर कई किसानों ने सजा दिया था। पान के पत्ते में चुना और कत्था को पीसकर उसके थुथुन को भी रंग दिया। बहुत कम जगहों पर बैलों को सोनहाउन पिलाने व सुअर के साथ भैसों का ''हुरियाहा'' देखने को मिला।

अलीनगर : प्रखण्ड क्षेत्र मे दीपावली पर्व हर्षोल्लास व शातिपूर्ण संपन्न होने के साथ ही लोग छठ महापर्व की तैयारी में जूट गए।

केवटी : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास मनाया गया। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीप जलाए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में तथा व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की।

कमतौल : च्योति का पर्व दीपावली गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना कर मिठाईया बाटी गई। बच्चो ने आतिशबाजी का जमकर लुफ्त उठाया।

तारडीह : प्रखंड के सभी गाव में दीपावली धूमधाम से मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.