Move to Jagran APP

शिक्षकों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

डुमराव (बक्सर) : अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन शुक्रवार को शिक्षकों ने प्रखंडों में मोटरसाइकिल

By Edited By: Published: Fri, 17 Apr 2015 06:54 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2015 06:54 PM (IST)
शिक्षकों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

डुमराव (बक्सर) : अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन शुक्रवार को शिक्षकों ने प्रखंडों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा विरोध जताया। इस दरम्यान इन लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा अपने आंदोलन को वेतनमान तक जारी रखने का संकल्प दोहराया।

loksabha election banner

डुमरांव में बीआरसी भवन में एकजुट होकर शिक्षकों ने सरकार के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। प्रखंड के सभी विद्यालयों में आज भी ताले लटके रहे। सभा का संचालन उषा सिंह एवं मंच संचालन अमृता कुमारी ने किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बीआरसी में तालाबंदी किया गया एवं मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस क्रम में शिक्षकों ने जब तक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है, वेतनमान लेकर रहेंगे, दिल्ली हो या राजस्थान सबका वेतन एक समान आदि नारे लगाये जा रहे थे। मौके पर उपेन्द्र पाठक, जितेन्द्र ठाकुर, नवनीत श्रीवास्तव, कमलेश पाठक, अशोक कुमार, पूर्णानंद मिश्र, चंदन कुमार, विमल कुमार, रमेश चोगे, अनुराग मिश्र, मनीष कुमार, इंद्रेश कुमार, सुधा मिश्रा, माधुरी कुमारी, स्नेहा कुमारी, शेषकला, शकर तिवारी, शबनम आरा, विश्वनाथ राय, महेश यादव, संयुक्ता कुमारी,मानती कुमारी, ममता , सोनिका, वीना राय, सविता, पुष्पा, पूजा कुसुम कुमारी, रुबी कुमारी, सोनिका, रुपा, ज्ञानवंती कुमारी, चंदा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

चौगाईं प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व चौगाईं में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षामंत्री पीके शाही का पुतला दहन एवं अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन किया। मौके पर विजय प्रताप सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, उपेन्द्र पाडेय, अशोक कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, धनजी सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मणिकात तिवारी एवं रामावतार शास्त्री, सुषमा कुमारी, कविता कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार यादव, प्रियंका कुमारी, देवाति कुमारी, सुरेश महतो, जीतेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र कुमार, मो.रियाजुदीन, विजयालक्ष्मी, प्रेम नारायण तिवारी, संतोष प्रसाद, रविन्द्र कुमार एवं लाल बहादुर राम आदि मौजूद थे।

सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर से संघ के मंडल प्रभारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा आशा पड़री, सिमरी होते हुए मिशन मोड़ पहुंचे। मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव दूबे, सुबोध राय, अतुल प्रकाश, शालीग्राम दूबे, सुमन सहाय, सुप्रिया, विजय शकर राम, ओम प्रकाश मिश्रा, अतुल प्रकाश, विजय शकर पाठक, सुबोध राय, धर्मेन्द्र तिवारी, विकास राय, गणेश ठाकुर, निशान यादव, मो. निजामुदीन, ओम प्रकाश राम, पवन कुमार, मो. इमरान, महमूद अंसारी, रवि राय, अमीत सिंह, आशा देवी, डेजी रानी, ललीता देवी, कमलाकात दूबे, शलीना परवीन, रीता कुमारी, अमृता राय, उमा देवी, आशा देवी, नीतू प्रकाश, रूबी राय, शैल कुमारी आदि मौजूद थे।

नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान को जारी हड़ताल में शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलुस निकालकर प्रखंड मुख्यालय से डुमराव-बिक्रमगंज पथ होते एनएच-30 का भ्रमण किया। इस दौरान चाहे जो मजबूरी हो हमारी मागे पूरी हो, नीतीश वेतनमान दो का नारा लगाते नावानगर व सोनवर्षा बाजार का भ्रमण शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुआई में किया गया। मौके पर रवीन्द्र कुमार, रोहित कुमार, मुमताज अली, देवेन्द्र सिंह, रामावती देवी, विरेन्द्र सिंह, संजय चौधरी, शैलेश कुमार, सरोज कुमारी, आराधना कुमारी, कुसुम कुमारी, निवेदिता कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्रह्मापुर प्रतिनिधि के मुताबिक शिक्षकों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हो रहे है। प्रखंड कार्यालय पर आयोजित धरना के समर्थन में काग्रेस के वरीय नेता प्रो. बलिराज ठाकुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मंागों को जिस तरह से सरकार उपेक्षा कर रही है। वह पूरी तरह से पागलपन है।

चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर वेतनमान को लेकर हड़ताल पर अड़े शिक्षकों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अंतिम लड़ाई है, जिसका विराम वेतनमान प्राप्ति पर ही हो सकेगा। यदि सरकार शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा यथाशीघ्र नहीं करती तो इसे नेस्तानाबूद होने से कोई नही बचा सकता है। यहां बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के आह्वान पर 21 अप्रैल को सभी शिक्षकों का सात सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार विधानसभा के समक्ष महाधरना दिया जायेगा। जिसमें शिक्षकों से शामिल होने की अपील की गयी। मौके पर शशिकांत चौबे, हरेंद्र राय, महेंद्र राम, रामाकांत राम, सुनिल कुमार, सुरेंद्र उपाध्याय, चंदा कुमारी, सुजाता कुमारी, संतोष सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, मो. इरशाद आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.