Move to Jagran APP

भोजपुर में विकराल हुई गंगा, टूटा 33 वर्ष का रिकार्ड

भोजपुर । गंगा नदी प्रचंड रूप धारण करती जा रही है। रोज नये-नये इलाके बाढ़ के आगोश में

By Edited By: Published: Tue, 23 Aug 2016 09:09 PM (IST)Updated: Tue, 23 Aug 2016 09:09 PM (IST)
भोजपुर में विकराल हुई गंगा, टूटा 33 वर्ष का रिकार्ड

भोजपुर । गंगा नदी प्रचंड रूप धारण करती जा रही है। रोज नये-नये इलाके बाढ़ के आगोश में समाते चले जा रहे हैं। बड़हरा में गंगा नदी डेंजर लेबल से दो मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है। जल स्तर में वृद्धि निरंतर जारी है। प्रलयकारी बाढ़ ने इस साल 33 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है। वर्ष 1983 में आई विनाशकारी बाढ़ से भी ज्यादा जल स्तर पहुंच गया है। जानकार बताते हैं कि वर्ष 1983 में आई बाढ़ में जहां पानी नहीं पहुंच पाया था इस वर्ष उस गांव व जगह पर आज पानी ही पानी दिख रहा है। बाढ़ में फंसी 350 गांवों के लोगों के बीच राहत व बचाव कार्य नाकाफी है। प्रशासन दावे तो कर रहा है लेकिन बाढ़ में हफ्तों से फंसे लोगों तक राहत नहीं पहुंच पा रहा है। नाव की कमी के चलते लोग जहां तहां फंसे हैं और निकल नहीं पा रहे हैं। गांव व पंचायतों के लोग नाव के लिए तरस रहे हैं कि वे वहां से निकलकर ऊंचे स्थलों तक पहुंच सके। परंतु लोगों को नाव नहीं मिल रही है। जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का दाव तो जरूर कर रहा है लेकिन पीड़ितों तक राहत एवं बचाव कार्य नहीं पहुंचा पा रहा है।

loksabha election banner

गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते कई तटबंधों पर दवाब बढ़ गया है। जहां-तहां से तटबंधों से रिसाव होने की सूचना बराबर मिल रही है। ग्रामीण खुद तत्पर होकर तटबंधों को दुरुस्त कर रहे हैं। अभियंताओं का भी लगातार क्रियाशील बताए जाते हैं। बाढ़ प्रभावित बड़हरा, शाहपुर, बिहिया एवं आरा सदर प्रखंड में हालात बेकाबू हो गए हैं। कोईलवर एवं उदवंतनगर प्रखंड के प्रभावित गांव व पंचायत पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

-----------------

सहायता के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क :

प्रखंड दूरभाष

बड़हरा 9431818020/8544412481

आरा 9431818450/8544412486

कोईलवर 9431818018/8544412483

शाहपुर 9431818451/8544412488

बिहिया 9431818024/8544412487

आरा (अनु.) 9473191235/06182-233325

जगदीशपुर (अनु.) 9473191236

जिला नियंत्रण कक्ष 06182-248701

248702

व्हाट्स एप नंबर 9973012812 (सीओ. बड़हरा)

9801397262 (डीसीएलआर जगदीशपुर)

9431879781 (डीसीएलआर, आरा)

-----

गंगा का जलस्तर मीटर में

तिथि बक्सर बड़हरा

17 अगस्त 59.77 53.90

18 अगस्त 60.16 53.95

19 अगस्त 60.52 54.30

20 अगस्त 60.76 54.53

21 अगस्त 60.93 55.12

22 अगस्त 61.11 54.96

23 अगस्त 61.21 54.96

---------------

फोटो फाइल 23आरा 15

बाढ़ पीड़ितों के साथ डीएम ने खाया खाना

- गांव से निकलकर राहत कैंप में पहुंचने की अपील

- विपदा की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं

जागरण संवाददाता, आरा : जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए दो दर्जन से ज्यादा राहत कैंप (लंगर) चलाए जा रहे हैं। इन कैंपों में बाढ़ पीड़ितों को दोनों वक्त का भोजन खिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. बिरेन्द्र प्रसाद यादव लगातार बाढ़ का जायजा स्वयं ले रहे हैं एवं चलाए जा रहे राहत कैंप (लंगर) का निरीक्षण कर रहे हैं। पीड़ितों को गुणवत्ता पूर्ण दिए जा रहे भोजन का भी वे जांच अपने स्तर से कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी चलाए जा रहे एक राहत कैंप में पहुंच गए। उस दौरान उन्हें देख वहां मौजूद अधिकारी में बेचैनी बढ़ गई। राहत कैंप में बाढ़ पीड़ित बैठकर टेबुल कुर्सी पर खाना आराम से खा रहे थे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत अचानक आदेश देकर अपने लिए खाना मंगा लिया। वैसे तो सभी हतप्रभ हुए, परंतु जिलाधिकारी बाढ़ पीड़ितों की पात में बैठकर उनके साथ खाना खाया। खाना खाने के उपरांत उन्होंने आदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में खाने की गुणवत्ता में लापरवाही एवं कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी को साथ खाना खाते देख बाढ़ पीड़ित खुश भी थे और हैरान भी। उन्होंने पीड़ितों से अपील किया कि हम आपके हर दु:ख में साथ हैं और किसी भी हाल में भूखे मरने नहीं देंगे। उन्होंने बाढ़ से घिरे सभी लोगों से अपील किया कि गांव से निकलकर ऊंचे स्थल एवं राहत कैंप में पहुंचे। प्रशासन आपके साथ है।

-----------

गांवों तक राहत पहुंचाने की विधायक ने लगाई गुहार

शाहपुर (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार प्रखंड के बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र के गावों में स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने एसडीएम जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद ने साथ दौरा किया। विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड के ज्यादातार गावों तक राहत पहुंचाने के लिए कहा गया। विधायक एवं एसडीएम ने अपने दौरे के दौरान लालू के डेरा पंचायत के कदम डेरा गाव के दर्जनों लोगों को राहत कैंप तक लाया गया जो अपने घरों में फंसे हुए थे। वही भरौली पंचायत भवन पर चलाये जा रहे राहत कैम्प और लंगर का निरीक्षण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.