Move to Jagran APP

होली मिलन समारोह में कलाकारों ने बाधा शमां

संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : वसंत की मदमाती मंद-मंद बहती शीतल बयार, वर्षा की रिमझिम फुहार व भोजप

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 11:13 AM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 11:13 AM (IST)
होली मिलन समारोह में कलाकारों ने बाधा शमां

संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : वसंत की मदमाती मंद-मंद बहती शीतल बयार, वर्षा की रिमझिम फुहार व भोजपुरी माटी की सोंधी खुशबू के बीच जाने माने गायक कलाकार उपेन्द्र छैला, पुष्पा राणा व उनके सहयोगी अन्य कलाकारों ने गीत संगीत का ऐसा शमा बाधा कि लोग रातभर मदमस्त होकर झूमते, नाचते, इतराते रहे। मौका था तरारी प्रखंड के मोपती बाजार पर जिला पार्षद लालबिहारी यादव व समाजसेवी लालबाबू यादव की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह का। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ददन पहलवान एवं सासद पप्पु यादव ने संयुक्त रूप से जिप उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, रामईश्वर यादव, राकी कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरूआत उपेन्द्र छैला की प्रस्तुति 'छोटी रे मोटी गउवा नगरिया ....से हुई । तत्पश्चात् दुलरी, बडी दुलरी, मइया दुलरी....जैसे भक्ति गीतों पर उपस्थित श्रोता झूम उठे। गायिका पुष्पा राणा ने कार्यक्रम को विस्तार देते हुए अपनी प्रस्तुति बानी असरे हो मइया....तनी आजइतू, तनी आ जइतू से श्रोताओं का मन मोह लिया। कवना वने रहेलु ए कोइलर कवना वनवे ना...नया नवहर कनेया बानी..,जैसे गीतों को भी श्रोताओं ने खूब पसंद किया। इस दौरान चर्चित एंकर रवि रंजन ने अपनी ओजस्वी आवाज व चुटीले संवादों से लोगों को बाधे रखा। मौके पर आगत अतिथियों का आयोजकों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग जुटे थे।

loksabha election banner

----------

होली दानवता पर मानवता के विजय का प्रतीक: पप्पू यादव

संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : राजद नेता व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने लोगों से समाज में आपसी सदभाव एंव भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि आज जरूरत है अपने मन के अंदर बैठे होलिका रूपी बुराइयों को भष्म कर प्रहलाद बनने की ताकि समाज में फिर से समरसता व सौहार्द कायम हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व्यवस्था में आम जनता की ताकत अथाह है। लोग यदि सही मायने में अपनी ताकत को पहचान ले तो कोई बेईमान आपको ठगने का हिम्मत नहीं कर सकता है। श्री यादव ने कहा कि वे समाज में नफरत पैदा कर अपनी राजनीति चमकाने वाले लोगों को पहचाने और वोट की ताकत का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों के मंसूबे को घ्वस्त करें। सांसद ने ये बातें मोपती में जिप सदस्य लालबिहारी यादव व सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू यादव की पहल पर आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लालबाबू यादव को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यबाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है। समारोह में मौजूद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने कहा कि शाहाबाद की धरती गौरवशाली है। इस क्षेत्र से विधानसभा में 22 विधायक चुने जाते है फिर भी इस क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा की जाती रही है। यदि हम एकजुट होकर अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुने तो कोई भी ताकत हमें अपने हक हुकुक से वंचित नहीं कर पाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबाबू यादव एवं संचालन सुमेश्वर यादव ने किया। कार्यक्रम में राजद नेता काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव, भोला यादव, जीतेन्द्र सिंह, सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

--------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.