Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव: कड़ी सुरक्षा में 104 बूथों पर आज पड़ेगे वोट

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैया

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST)
पैक्स चुनाव: कड़ी सुरक्षा में 104 बूथों पर आज पड़ेगे वोट

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गई है। सोमवार को पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स को बैलेट बाक्स समेत मतदान सामग्रियों के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और एसपी राजेश कुमार ने स्वच्छ एवं शांति पूर्ण चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। प्रथम चरण में आरा,कोईलवर, बड़हरा तथा गड़हनी प्रखंड के कुल 53 पंचायतों में बने 104 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे। पैक्स चुनाव में कुल 26,0000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। शांति पूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर करीब 2400 मतदानकर्मियों तथा 250 से अधिक पुलिस फोर्स को लगाया गया है। 57 पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। आठ सुपर जोन तथा 17 जोन बनाये गये है। इन प्रखंडों में वोटों की गिनती का कार्य 22 अक्टूबर को होगा। द्वितीय चरण का चुनाव 10 नवम्बर को बिहियां, शाहपुर तथा जगदीशपुर प्रखंड में होगा।

loksabha election banner

कहां नहीं पड़ेगे वोट

आरा: प्रथम चरण के चुनाव में कोईलवर प्रखंड के चार पैक्स में मतदान नहीं होंगे। क्योंकि गोपालपुर,वीरमपुर, धनडीहां तथा जोकटा पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। कायमनगर एवं सकड्डी पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इसी प्रकार बड़हरा प्रखंड के पूर्वी गुंडी तथा विशुनपुरा निर्विरोध चुनाव हुए है, जिसके चलते यहां मतदान नहीं होगे। फरना,बखोरापुर एवं पकड़ी में कोरम पुरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। आरा प्रखंड के सनदियां पैक्स में निर्विरोध चुनाव तथा बसंतपुर व जमीरा पैक्स में कोरम पुरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

-------

कहां कितने बूथों पर पड़ेगे वोट

प्रखंड पंचायत बूथ

आरा 16 31

कोईलवर 11 22

बड़हरा 17 32

गड़हनी 09 19

--------------

महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर

एएसपी सदर 9431800095

एसडीओ सदर 9473191235

मुफस्सिल थाना 9431822294

कोईलवर थाना 9431822298

बड़हरा थाना 9431822297

कृष्णागढ़ थाना 9431822308

गड़हनी थाना 9431822310


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.