Move to Jagran APP

ग्लोबल वार्मिग का असर, फरवरी में ही 32 डिग्री पहुंचा पारा

भागलपुर [अमरेन्द्र कुमार तिवारी] ग्लोबल वार्मिग की वजह से इस बार फरवरी में ही तापमान 32 डिग्री सेल

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)
ग्लोबल वार्मिग का असर, फरवरी में ही 32 डिग्री पहुंचा पारा
ग्लोबल वार्मिग का असर, फरवरी में ही 32 डिग्री पहुंचा पारा

भागलपुर [अमरेन्द्र कुमार तिवारी]

loksabha election banner

ग्लोबल वार्मिग की वजह से इस बार फरवरी में ही तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान में 4.7 व न्यूनतम तापमान में

एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। होली तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

जानलेवा होगी मई-जून की गर्मी

बीते दो दिनों में तेजी से बढ़ी गर्मी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उन्हें लगने लगा है कि इस बार मई-जून की गर्मी जानलेवा होगी। अभी तक अप्रैल से गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू करती थी। जिसे ध्यान में रखकर स्कूलों की कक्षाएं

मार्निग कर दी जाती थीं। पर इस बार स्थिति अलग है।

फरवरी में ही गर्मी असर दिखाने लगी है। इसी तरह तापमान बढ़ता रहा तो मार्च में सत्र शुरू होते ही कक्षा मार्निग करनी पड़ सकती है।

बिना पंखा चलाए काम करना मुश्किल

तापमान बढ़ने से कार्यालयों में अब बिना पंखा चलाए काम करना मुश्किल हो गया है। घरों में भी पंखे का उपयोग शुरू हो गया है।

किसानों के उड़े होश

तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से किसानों के होश उड़ गए हैं। अगर खेतों में नमी कमी तो गेहूं, मक्का, सरसों सहित अन्य फसलों की उत्पादकता प्रभावित हो जाएगी। उसे बचाने के लिए खेतों में नमी बनाए रखना जरूरी है। पर इससे उत्पादन लागत में वृद्धि हो जाएगी। कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को खेतों में नमी बनाएं रखने के लिए फसलों की सिंचाई करने की सलाह दी है।

रात में बरतें सावधानी

दिन में भले ही गर्मी का अहसास होने लगा हो पर रात में अभी भी ठंड से बचकर रहने की जरूरत है। रात का तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की उम्मीद है।

---------------------

आंकड़ों की नजर में 22 फरवरी का तापमान

वर्ष अधिकतम न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस में

----- --- ---

2013 25.8 8.0

2014 26.0 10.0

2015 20.5 11.8

2016 29.0 13.0

बुधवार का तापमान

अधिकतम - 32.2 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम - 13.0 डिग्री सेल्सियस

आ‌र्द्रता - 88 फीसद

हवा की गति - 1.3 किमी. दक्षिणी-पश्चिमी

---------------------

कोट :-

अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। होली तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता था।

- प्रो. बीरेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, बीएयू सबौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.